देश – 'नहीं जीता तो पंखे से लटक जाऊंगी…',राखी सावंत ने की Bigg Boss 18 के विनर की भविष्यावाणी #INA
टीवी का मोस्ट कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 18 को फैंस का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. शो में विवियन डिसेना, करणवीर मेहरा, रजत दलाल, श्रुतिका अर्जुन और दिग्विजय राठी ने काफी अच्छा कर रहे हैं. इसी के साथ इन्हें फैंस का भी सपोर्ट मिल रहा है. इन दिनों फैंस के अलावा सेलेब्स भी अपने फेवरेट कंटेस्टेंट का नाम अनाउंस कर रहे है. इसी के साथ राखी सावंत ने भी भविष्यवाणी की है. उन्होंने इस भविष्यवाणी के साथ यह भी कहा है कि अगर वह विनर नहीं बना तो वह अपनी जान दे देंगी. आइए आपको बताते है कि वो कौन सा खिलाड़ी है.
ये होगा विनर
राखी सावंत का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें उन्होंने बताया कि विवियन डीसेना इस सीजन के विनर होंगे और करणवीर मेहरा फर्स्ट रनर अप रहेंगे. राखी सावंत कई बार बिग बॉस का हिस्सा रह चुकी हैं. वह कभी बतौर कंटेस्टेंट तो कभी मेहमान के तौर पर शो में आ चुकी हैं. अपने वीडियो में विवियन डीसेना के बारे में बात करते हुए राखी सावंत ने कहा, “बिग बॉस में बोल रहे हैं कि कोई भी पहाड़ से उठकर चला आता है. विवियन जिस पहाड़, जिस तकलीफ से गुजरा है क्या आपने देखा है?”
ये रहेगा रनर अप
राखी सावंत ने अपने वीडियो में कहा, “जो लोग विवियन को टारगेट करते हैं उन्हें बता दूं कि शादी में उनकी प्रॉब्लम्स आईं, उन्होंने दिन-रात सीरियलों में काम किया. हमारी मेहनत को आप लोग जानते नहीं हैं. तो कमेंट मत करो आकर. कुछ उखाड़ नहीं सकते तुम लोग. ऐसे या वैसे, विवियन ही जीतेगा. राखी सावंत की भविष्यवाणी है. करण रनर अप होगा और विवियन जीतेगा.”
पंखे से लटक जाऊंगी
राखी सावंत ने कहा- क्यों जीतेगा? क्योंकि वो डिजर्व करता है. मैं एक-एक को उठाकर फेंक दूंगी. फाड़कर रख दूंगी विवियन को किसी ने कुछ भी बोला तो. समझ लो उसके सीरियल को मैंने दो-दो बार अवॉर्ड दिया हुआ है. राखी सावंत ने कलर्स टीवी को धमकी देते हुए कहा कि मैं छत से कूद जाऊंगी अगर विवियन नहीं जीता तो. पंखे से लटक जाऊंगी. कलर्स वालों, जीतना विवयन ही चाहिए. ये करण है ना, यह रनर अप आएगा. यह भी मेरा दोस्त है. अब देखना होगा कि राखी सावंत की यह भविष्यवाणी किस हद तक सही साबित होती है.
ये भी पढ़ें- नागा चैतन्य की शादी से पहले हुई छोटे भाई की सगाई, सामने आई फोटो
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.