आगरा की हवा एक दो जगह नहीं, बल्कि आठ जगह खराब है। स्मार्ट सिटी के पर्यावरण सेंसरों में आठ जगहों पर हवा बेहद खराब मिली है। इनमें ताजमहल के पास पुरानी मंडी, सिकंदरा चौराहा, आईएसबीटी, राजा की मंडी, कलाकृति समेत आठ जगह शामिल हैं। वहीं उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों में कार्बन मोनो ऑक्साइड की मात्रा तो सामान्य से 44 गुना ज्यादा है, लेकिन एक्यूआई अच्छी स्थिति में है।
सोमवार को जारी एक्यूआई रिपोर्ट में आगरा का एक्यूआई 100 दर्ज किया गया। इनमें दयालबाग और रोहता के स्टेशनों की हवा बेहतर बताई गई। रोहता में इनर रिंग रोड के निर्माण के कारण धूल के गुबार उठ रहे हैं। यही हाल संजय प्लेस का है, जहां एक्यूआई 101 बताया गया, लेकिन यहां कार्बन मोनो ऑक्साइड की मात्रा सामान्य से 44 गुना ज्यादा दर्ज की गई। यूपीपीसीबी और स्मार्ट सिटी के एक्यूआई में तीन गुने का अंतर बरकरार रहा।
यूपीपीसीबी के स्टेशनों पर एक्यूआई
जगह एक्यूआई
मनोहरपुर 87
रोहता 85
संजय प्लेस 101
आवास विकास 122
शाहजहां पार्क 101
शास्त्रीपुरम 109
स्मार्ट सिटी के सेंसरों में प्रदूषण
जगह एक्यूआई
श्मशान घाट 410
पुरानी मंडी 308
संजय प्लेस 309
स्टेट बैंक जोनल 321
सिकंदरा 309
राजा मंडी 316
कलाकृति 330
आईएसबीटी 386