UPSC ESE 2024 Final Result: यूपीएससी ने जारी किया ईएसई का रिजल्ट, इस लिंक से करें चेक #INA
UPSC ESE 2024 Final Result: यूपीएससी ने इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा (ESE) का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इस परक्षा में जो उम्मीदवार शामिल हुए हैं वे यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. रिजल्ट का लिंक एक्टिव हो चुका है. डायरेक्ट लिंक से भी परिणाम चेक कर सकते हैं जिसका लिंक आगे दिया गया है. यूपीएससी की ओर से जारी रिजल्ट के अनुसार, इस परीक्षा में 206 उम्मीदवार सफल हुए हैं. इसमें सबसे ज्यादा सिविल इंजीनियरिंग के 92 उम्मीदवार है.
UPSC ESE 2024 Final Result link
इन कैटगरी के इतने उम्मीदवार
इसके साथ ही मैकेनिकल इंजीनियरिंग के 18 और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के 26 कैंडिडेट्स सफल हुए हैं. साथ ही 70 E&T उम्मीदवारों की सिफारिश की गई है.इस रिजल्ट में जनरल कैटगरी के अनुशंसित उम्मीदवारों की संख्या सबसे अधिक है. यूपीएससी ईएसई में 71 जनरल कैटगरी के अनुशंसित उम्मीदवारों पास हुए हैं. इसके बाद ओबीसी के 59, एससी 34 ईडब्ल्यूएस के 22 और एसटी के 20 उम्मीदवार शामिल हैं.
किसने किया टॉप
यूपीएससी सिविल इंजीनियरिंग में रोहित धोंडगे ने टॉप किया है. जबकि हर्षित पांडे और लक्ष्मीकांत परीक्षा में दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे है. डी मदनकुमार चौथे और अमन प्रताप सिंह ने पांचवें नंबर पर रहे हैं. वहीं, इस भर्ती परीक्षा के जरिए कुल 251 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. यूपीएससी ने इंजीनियरिंग सर्विस एग्जाम के लिए जून में परीक्षा दिया था. इसके बाद इंटरव्यू अक्तूबर-नवंबर में करवाया था. इसके बाद फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है.
UPSC ESE 2024 Final Result: ऐसे करें चेक
- सबसे पहले उम्मीदवारों को यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाना होगा.
- इसके बाद होमपेज पर मौजूद UPSC ESE 2024 Final Result लिंक पर क्लिक करें.
- अब आपके सामने उम्मीदवारों के नाम नजर आएंगे आप अपना नाम सर्च कर सकते हैं.
- इसके अलावा आप अपने रिजल्ट को प्रिंट कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें-CBSE Board Exam: एग्जाम को लेकर हो रही टेंशन, ऐसे करें तैयारी नहीं होगा स्ट्रेस!
ये भी पढ़ें-इस बैंक में निकली स्पेशलिस्ट ऑफिसर के कई पदों पर भर्ती, बिना परीक्षा डायरेक्ट भर्ती, पढ़ें डिटेल्स
ये भी पढ़ें-IBPS PO Prelims Result 2024: आईबीपीएस ने जारी किया पीओ प्रीलिम्स का रिजल्ट, इस लिंक से करें चेक
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.