Daughters Day 2024: घर को जो स्वर्ग बनाए…फिर उसी घर को छोड़ जाए बेटिया, इन शायरी से विश करें बेटी को डॉटर्स डे #INA

Daughters Day 2024: बेटी है तो घर की शान है, पिता का अभिमान है. भाई की हर खुशी बहन से है, तो वहीं मां की हर परेशानी की मरहम होती हैं बेटियां. बेटी है तो घर में रौनक है. बेटी की कद्र के लिए हर साल 22 सितंबर को इंटरनेशनल डॉटर्स डे मनाया जाता है. ऐसा कहा जाता है कि जिसके पास बेटी होती है उसके सारे दुख-दर्द दूर हो जाते है. वहीं जिस घर में बेटी नहीं होती है वो घर अधूरा रहता है. बेटी बिना बोले ही अपने मां-बाप की हर बात को समझ जाती है. हर मां-बाप के लिए उसकी बेटी कितनी जरूरी है यह बताना उनके लिए काफी मुश्किल होता है. खासकर एक पिता के लिए. एक पिता के लिए उसकी बेटी उसके खलेजा का टुकड़ा होती है. इस डॉटर्स डे पर आप अपनी बेटी को इन शायरियों से विश करें. 

डॉटर्स डे की शुभकामनाएं 

सपनों को सच कर दे, तेरा हौसला अमर,

तेरे बिना अधूरा है जिंदगी का सफर,

तेरी मुस्कान से रोशन है मेरा हर दिन,

बेटी, तू है मेरे जज़्बातों का जादूगर.

डॉटर्स डे की शुभकामनाएं 

बिना वजह खुश रहने का कारण हैं बेटियां,

गम में हंसी भरने की घड़ी हैं बेटियां,

 भगवान की दी हुई रहमत हैं बेटियां.

डॉटर्स डे की शुभकामनाएं 

न जाने कितनी परियों ने मिलकर की थी खुदा से मिन्नते,

तो रब ने इस दुनिया को दी थी बेटियां.

डॉटर्स डे की शुभकामनाएं 

जो छूकर घर को महल कर दें,

सबका आंगन खुशियों से भर दें उस खुदा की ऐसी बरकत हैं बेटियां.

डॉटर्स डे की शुभकामनाएं

तुमने हमारे जीवन में बरकत बरसाई घर-आंगन में खुशियां महकाई,

गूंजी फूल से बचपन की किलकारी खुश रहे सदा हमारी बिटिया रानी.

डॉटर्स डे की शुभकामनाएं

घर को जो स्वर्ग बनाएं बेटियां,

फिर उसी घर को छोड़ जाए बेटियां,

इतनी हिम्मत वाली होती हैं बेटियां,

हर दर्द को छूमतंर कर जाएं बेटियां.

डॉटर्स डे की शुभकामनाएं

सपनों को सच कर दे, तेरा हौसला अमर,

तेरे बिना अधूरी है ये ज़िंदगी का सफर,

तेरी मुस्कान से रोशन है मेरा हर दिन,

बेटी, तू है मेरी जज़्बातों का जादूगर.

डॉटर्स डे की शुभकामनाएं

बेटियां हर किसी की किस्मत में कहां होती हैं

उस रब को जो घर हो मंजूर

बस वहां खिलती हैं बेटियां

डॉटर्स डे की शुभकामनाएं

दुनिया में सबसे खास होती हैं बेटियां,

मां के लिए सुकून होती हैं बेटियां.

डॉटर्स डे की शुभकामनाएं

खिलती हुई कलियां हैं, हंसती हुई बेटियां,

मां-बाप का दर्द समझती हैं बेटियां,

लड़के आज हैं तो आने वाला कल हैं बेटियां.

ये भी पढ़ें – क्या आपको भी खाना खाते समय लगती है प्यास, तो हो सकती है ये खतरनाक बीमारी

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button