E-Vehicles खरीदने वालों की हो गई चांदी, सरकार ने नवरात्रि में दिया इतना बड़ा तोहफा #INA
E-Vehicles:भारत सरकार इन दिनों ई-वाहनों को लेकर काफी सजग दिखाई दे रही है. भारत सरकार तीन श्रेणी में आने वाले ई-वाहनों पर वारंटी दे रही है. वारंटी किलोमीटर एवं अवधि के हिसाब से तय किया गया है. भारी उद्योग मंत्रालय की मानें तो यह फैसला ग्राहकों के प्रति कंपनियों का उत्तरदायित्व तय करने के लिए लिया गया है. इसी वजह से पीएम ई-ड्राइव योजना से जुड़ी अधिसूचना में प्रोत्साहन के साथ गारंटी को व्यापक बनाने पर जोर दिया गया है.
यह खबर भी पढ़ें- Electric Vehicles को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने शुरू किया 10 हजार करोड़ का मेगा प्रोग्राम, आपको ऐसे मिलेगा फायदा
अधिसचूना के मुताबिक, कंपनियों को इलेक्ट्रिक वाहनों की बैटरी सहित अन्य पार्ट पर वारंटी देनी होगी. सरकार ने वारंटी के लिए न्यूनतम मानक तय किए हैं और यह मानक हर कंपनी को अपनाने होंगे.
यह खबर भी पढ़ें- दिन निकलते ही दिल्ली सरकार ने लिया बड़ा फैसला, नया वाहन खरीदने पर मिलेगी बड़ी छूट, स्क्रैप पॉलिसी में बदलाव
ई-बसों, ई-एंबुलेंस और ई-ट्रकों को भी दी जाएगी वारंटी
बता दें, अभी सिर्फ दो पहिया, तीन पहिया और तीन पहिया (एल-5) वाहनों में ही वारंटी मिलेगी. जल्द ही सरकार ई-बस, ई-एंबुलेंस और ई-ट्रकों के लिए भी न्यूनतम वारंटी जारी की जाएगी. ई-एंबुलेंस और ई-ट्रकों के लिए नियम तय किए जा रहे हैं. मंत्रालय के अधिकारियों के मुताबिक, पीएम ई-ड्राइव योजना में वारंटी पर खास जोर दिया गया है. आगे वारंटी का दायरा बढ़ाया जाएगा. सरकार की इन सभी योजना का उद्देश्य ग्राहकों को सुविधा देना है. फेम-2 में सिर्फ वारंटी ही तय की घई थी पर अधिसूचना में वारंटी के तहत बैटरी का स्पष्ट उल्लेख किया गया है.
यह खबर भी पढ़ें- कभी-कभी नाकामी भी देती है बड़ा सबक, अक्षत की कहानी आपको भी कर देगी हैरान, कम समय में खड़ी की करोडों की कंपनी
क्रमांक | वाहन श्रेणी | अवधि |
1. | दो पहिया | तीन वर्ष अथवा 20 हजार किलोमीटर (जो पहले हो) |
2. | तीन पहिया | तीन वर्ष अथवा 40 हजार किलोमीटर (जो पहले हो) |
3. | तीन पहिया (एल-5) | तीन वर्ष या 80 हजार किलोमीटर (जो पहले हो) |
मंगलवार को शुरू की गई पीएम ई-ड्राइव योजना
बता दें, देश में इलेक्ट्रिक वाहनों को प्रोत्साहित करने के लिए पीएम ई-ड्राइव योजना शुरू की गई है. योजना 10,900 करोड़ रुपये की है. प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में मंगलवार को केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री एचडी कुमारस्वामी ने योजना की शुरुआत की थी. सरकार ने इसके लिए पोर्टल और मोबाइल ऐप भी शुरू किया है. सरकार की योजना का उद्देश्य Electric Vehicles की खरीद और बिक्री को आसान बनाना है.
यह खबर भी पढ़ें- दिन निकलते ही दिल्ली सरकार ने लिया बड़ा फैसला, नया वाहन खरीदने पर मिलेगी बड़ी छूट, स्क्रैप पॉलिसी में बदलाव
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.