देश – जम्मू-कश्मीर के नतीजे में भाजपा के लिए क्या खास, PM मोदी ने बताया; NC को भी बधाई – #INA

पीएम मोदी ने हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जीत और जम्मू-कश्मीर में शानदार प्रदर्शन के बाद पार्टी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा कि वहां सीटें नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन को मिला लेकिन सर्वाधिक वोट शेयर भाजपा को मिला है। जम्मू-कश्मीर में भाजपा को 25.64 फीसदी वोट शेयर मिले हैं। वहीं कांग्रेस को 11.97 फीसदी और नेशल कॉन्फ्रेंस को 23.43 फीसदी वोट शेयर मिले। पीडीपी के हिस्से में 8.87 फीसदी वोट आए।

मोदी-मोदी के नारों के बीच पीएम ने कहा कि कश्मीर में दशकों के इंतजार के बाद आखिरकार शांति पूर्वक चुनाव हुए हैं। वोटों की गिनती हुई। नतीजे आए। पीएम मोदी ने इसे भारत के संविधान और लोकतंत्र की जीत बताया। पीएम मोदी ने कहा, ‘जम्मू-कश्मीर के लोगों ने नेशनल कॉन्फ्रेंस और उनके गठबंधन को ज्यादा सीटें दीं। मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं। वोट शेयर के हिसाब से भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है।’ भाजपा को जम्मू-कश्मीर में 26 और नेशनल कॉन्फ्रेंस (42), कांग्रेस (6) गठबंधन को कुल 48 सीटें मिली हैं।

पीएम मोदी ने कांग्रेस को परजीवी कहते हुए प्रहार किया। उन्होंने कहा कि हरियाणा में अकेले लड़ने पर कांग्रेस हार गई और जम्मू-कश्मीर में उसकी वजह से एनसी को नुकसान हुआ। पीएम ने कहा, ‘जम्मू कश्मीर में उसकी सहयोगी पार्टी डर के मारे पहले से कह रही थी कि कांग्रेस की वजह से उसे नुकसान हो रहा है और आज के नतीजों में वही दिखा है। आपको याद होगा कि लोकसभा चुनाव के नतीजों में भी हमने यही देखा था। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस जितनी सीटें जीती उसमें से आधी सहयोगियों की वजह से। जहां सहयोगियों ने कांग्रेस पर भरोसा किया वहां उनकी नैया डूब गई।’

पीएम मोदी ने कहा कि जम्मू कश्मीर में हुआ चुनाव कई मायनों में ऐतिहासिक रहा। वहां भारत का संविधान पूरी तरह से लागू होने के बाद यह पहला चुनाव था। आजादी के सात दशक बाद भी अनेक लोगों को वोट डालने का हक नहीं था। उन्होंने भी पहली बार इस चुनाव में अपना वोट डाला है। कुछ लोग कहते थे कि आर्टिकल 370 हटा तो कश्मीर जल जाएगा, लेकिन कश्मीर जला नहीं, कश्मीर और खूबसूरती से खिला है, खिलखिलाया है। जिस तरह लोगों ने रिकॉर्ड संख्या में वोट डाले वह हर हिन्दुस्तानी को खुश करने वाला है। कश्मीर अलगाववाद और कर्फ्यू के कालखंड से बाहर निकला है। आज पहली बार प्रशासन के हर स्तर पर चाहे वह विधायक हो, वीडीसी हो या डीडीसी हर स्तर पर जनता के प्रतिनिधि काम करेंगे। हमने जम्मू-कश्मीर में संविधान की स्प्रिट को लागू किया।

#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button