देश- महाराष्ट्र सरकार की नजर अपराधियों पर नहीं हमारी गतिविधियों पर है… बाबा सिद्दीकी मर्डर पर ठाकरे-पवार का हमला- #NA
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे,
एनसीपी प्रमुख शरद पवार
एनसीपी (अजित पवार) गुट के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या को लेकर सियासत तेज हो गई है. शिवसेना के चीफ उद्धव ठाकरे और एनसीपी के प्रमुख शरद पवार ने बाबा सिद्दीकी के मर्डर को लेकर शिंदे सरकार पर हमला बोला है. उद्धव ठाकरे ने कहा, महाराष्ट्र सरकार की नजर अपराधियों पर नहीं हमारी गतिविधियों पर है.
महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर की देर रात बांद्रा में हत्या हुई. जिस समय वो अपने बेटे और कांग्रेस के विधायक जीशान सिद्दीकी के ऑफिस से घर के लिए निकले तभी उन पर फायरिंग की गई. 3 शूटर्स ने उन को गोलियां मारी. इसी के बाद उन्हें फौरन अस्पताल ले जाया गया लेकिन उनको बचाया नहीं जा सका.
उद्धव-पवार ने किया हमला
बाबा सिद्दीकी की हत्या को लेकर शिवसेना के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा, चाहे बाबा सिद्दीकी की हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी हो या रेप आरोपी अक्षय शिंदे का एनकाउंटर हो, इस सरकार के हर काम पर संदेह उठाया जा रहा है. बाबा सिद्दीकी की हत्या के फौरन बाद मुंबई पुलिस एक्शन में आ गई है, पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया और 1 आरोपी की अभी भी तलाश की जा रही है. आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर उद्धव ठाकरे ने कहा, हमें यकीन नहीं है कि गिरफ्तार किए गए ये आरोपी कौन हैं. उन्होंने महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, महाराष्ट्र सरकार की नजर अपराधियों पर नहीं हमारी गतिविधियों पर है.
Baba Siddique Murder | Shiv Sena (UBT) chief Uddhav Thackeray says, ” Whether it is the arrest of accused in Baba Siddique’s murder or encounter of Akshay Shinde (rape accused). Suspicions are being raised on every act of this govt and this is not a good thing. We are not sure pic.twitter.com/bVqbU2XzG8
— ANI (@ANI) October 13, 2024
सीएम चेहरे को लेकर क्या कहा?
महाराष्ट्र में बहुत जल्द विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. राज्य में नवंबर के महीने में चुनाव हो सकते हैं. इसी के चलते सभी पार्टियां चुनाव की तैयारियों में जुटी हुई है. विधानसभा चुनाव में सबसे बड़ी चीज होती है सीएम फेस का ऐलान. इसी को लेकर महाविकास अघाड़ी ने अपने गठबंधन के सीएम फेस के ऐलान को लेकर कहा, महायुति को पहले उनके सीएम चेहरे का ऐलान करने दीजिए, उसी के बाद हम भी अपने मुख्यमंत्री फेस का ऐलान करेंगे.
On upcoming Maharashtra Assembly polls, Shiv Sena (UBT) chief Uddhav Thackeray says, “Let Mahayuti announce their CM face first then we will let you all know who is our CM face. Being in govt, Mahayuti should announce their CM face first” pic.twitter.com/Ig3043QN86
— ANI (@ANI) October 13, 2024
मुख्यमंत्री चेहरे के ऐलान को लेकर एनसीपी के प्रमुख शरद पवार ने कहा, उद्धव ठाकरे ने सीएम के चेहरे के बारे में जो कुछ भी कहा वह बिल्कुल सही है और यही होगा. शरद पवार ने शिंदे सरकार पर हमला करते हुए कहा, माझी लड़की बहिन योजना धोखा थी.
Copyright Disclaimer :- Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
यह पोस्ट सबसे पहले टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम पर प्रकाशित हुआ , हमने टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है, साथ में टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम का सोर्स लिंक दिया जा रहा है आप चाहें तो सोर्स लिंक से भी आर्टिकल पढ़ सकतें हैं
The post appeared first on टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम Source link