IPL 2025: ना धोनी ना रोहित… ये हैं टॉप-10 सबसे महंगे रिटेन प्लेयर्स, टॉप पर 23 करोड़ी विदेशी #INA
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए सभी 10 टीमों की रिटेंशन लिस्ट जारी हो चुकी है. किसी ने 6 खिलाड़ी रिटेन किए हैं, तो वहीं किसी टीम ने सिर्फ 2 प्लेयर्स को ही बरकरार रखा है. लेकिन, फैंस को उस वक्त ये जानकर हैरानी हुई कि रिटेन होने वाले सबसे महंगे टॉप-10 प्लेयर्स में रोहित शर्मा, एमएस धोनी जैसे दिग्गजों का नाम सामिल नहीं है. इतना ही नहीं टॉप पर विदेशी खिलाड़ी का राज है.
रोहित-धोनी की सैलरी कम
IPL 2025 मेगा ऑक्शन से पहले 31 अक्टूबर को रिटेंशन लिस्ट जारी हो गई हैं. लेकिन, प्लेयर्स के प्राइज ने काफी हैरान किया है. आपको जानकर हैरानी होगी मगर CSK के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को चेन्नई सुपर किंग्स ने 4 करोड़ रुपये देकर अपने साथ बरकरार रखा है.
वहीं, रोहित शर्मा को फ्रेंचाइजी ने 16.30 करोड़ रुपये में रिटेन हुए हैं. जबकि मुंबई ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को 18 करोड़ में रिटेन किया. आपको बता दें, माही को अनकैप्ड प्लेयर रूल के तहत 4 करोड़ में रिटेन किया गया है.
सबसे महंगे खिलाड़ी हैं हेनरिक क्लासेन
सनराइजर्स हैदराबाद ने विस्फोटक बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन को 23 करोड़ रुपये देकर रिटेन किया है. इसी के साथ क्लासेन आईपीएल 2025 के सबसे महंगे रिटेन प्लेयर बन गए. क्लासेन ने IPL 2024 में कमाल का प्रदर्शन किया था और अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी. इसलिए SRH ने उन्हें इतनी बड़ी रकम देकर रिटेन किया.
वहीं SRH ने अपने कप्तान पैट कमिंस को 18 करोड़ रुपये में रिटेन किया है. वाकई हेनरिक की प्राइज इतनी अधिक है, जिसे जानकर सभी हैरान रह गए.
बड़े प्लेयर्स ऑक्शन में आएंगे नजर
IPL 2025 काफी खास होने वाला है, क्योंकि इस बार एक से बढ़कर एक बड़े खिलाड़ी ऑक्शन में शामिल हो रहे हैं. दिल्ली कैपिटल्स से ऋषभ पंत, केकेआर से श्रेयस अय्यर, आरसीबी से फाफ डु प्लेसिस मोहम्मद सिराज, राजस्थान रॉयल्स से युजवेंद्र चहल और रविचंद्रन अश्विन और भी बहुत सारे बड़े खिलाड़ी रिलीज हुए हैं, जो मेगा ऑक्शन में हिस्सा लेते नजर आएंगे.
यहां देखें टॉप-10 प्लेयर्स की लिस्ट
जसप्रीत बुमराह 18
गायकवाड़ 18
रवींद्र जडेजा 18 करोड़
पैट कमिंस 18 करोड़
राशिद 18
यशस्वी
संजू
निकोलस पूरन 21 करोड़
विराट कोहली 21 करोड़
हेनरिक क्लासेन 23
ये भी पढ़ें: IPL 2025: DC से रिलीज हुए इस खिलाड़ी को खरीदने के लिए टूट पड़ेगी RCB, लुटा देगी करोड़ों रुपये!
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.