जम्मू-कश्मीर बीजेपी अध्यक्ष पद से हटाए गए रविंद्र रैना, सत शर्मा को मिली राज्य की जिम्मेदारी #INA
Jammu Kashmir BJP New President: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के बाद अब बीजेपी ने संगठन में बदलाव करना शुरू कर दिया है. बीजेपी ने सत शर्मा (Sat Sharma) को जम्मू-कश्मीर बीजेपी का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है. पार्टी की ओर से जारी किए गए एक पत्र में कहा गया है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने सत शर्मा को भारतीय जनता पार्टी जम्मू और कश्मीर का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है.
वहीं जम्मू-कश्मीर बीजेपी अध्यक्ष पद से हटाने के बाद रविंदर रैना को पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है. बता दें कि पार्टी ने सत शर्मा को जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव से पहले राज्य का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया था.
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @JPNadda ने श्री सत शर्मा को @BJP4JnK का अध्यक्ष नियुक्त किया और श्री रविन्दर रैना को राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य नियुक्त किया। pic.twitter.com/h6mrt4LSh0
— BJP (@BJP4India) November 3, 2024
पार्टी में निभा चुके हैं ये जिम्मेदारी
बता दें कि जम्मू-कश्मीर बीजेपी के नए अध्यक्ष सत शर्मा पहले भी इस पद पर रह चुके हैं. उनके पास संगठन में काम करने का अनुभव है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक, रविंद्र रैना का कार्यकाल बहुत पहले खत्म हो गया था. वह 2018 से इस पद पर थे. पार्टी सूत्रों का कहना है कि पार्टी संगठनात्मक चुनावों की तैयारी कर रही है, इसलिए नेतृत्व में बदलाव एक स्वाभाविक प्रक्रिया है. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में पार्टी को कई राज्यों में नए अध्यक्ष मिलने की उम्मीद है.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.