Weather update: दिल्ली में छाया जहरीले धुएं वाला स्मॉग, थमी हवा की रफ्तार, जानें आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम #INA
Weather update: लाहौर से दिल्ली तक वातावरण में प्रदूषण छाया हुआ है. अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा ने इसकी एक तस्वीर शेयर की है. पूरे क्षेत्र में वायु प्रदूषण चरम पर है. दिल्ली गैस चैंबर में तब्दील हो चुकी है. जहरीली हवाओं से दिल्ली, चंडीगढ़ से लेकर लाहौर तक हालात बिगड़ चुके हैं. मौसम विभाग के अनुसार, हवाओं की रफ्तार थम चुकी है. ऐसे में अगले दो से तीन दिन तक हालात ऐसी ही बने रहने वाले हैं. पहड़ों से चलने वाली हवाओं से प्रदूषण छटने की उम्मीद की जा रही है. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के मैदानी इलाके में स्थित कई राज्यों में ठंड महसूस की जा रही है. वहीं दक्षिण भारत की बात की जाए तो तमिलनाडु, पुडुचेरी, माहे, कराईकल और केरल में बरसात का दौर जारी रहने की उम्मीद है.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.