Yogi Adityanath: अग्निपरीक्षा में सीएम योगी पास, उपचुनाव में चला जादू #INA

CM Yogi In UP-By Election: उत्तर प्रदेश की 9 सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजों ने भाजपा में नया जोश भर दिया है. 9 में से 7 सीटों पर एनडीए ने जीत हासिल की तो वहीं सपा 2 सीटों पर ही सिमट गई. मुस्लिम बहुल इलाके में भी भाजपा ने जीत हासिल कर योगी का सियासी कद और भी बढ़ा दिया है. बता दें कि यूपी की 9 सीटें में से गाजियाबाद, खैर, कुंदरकी, फूलपुर, मीरापुर, कटेहरी, मझवां पर जीत दर्ज की. वहीं, करहट और सीसामऊ से सपा को जीत मिली. 

यूपी उपचुनाव में चला सीएम योगी का जादू

कुंदरकी और मीरापुर सीट मुस्लिम बहुल इलाके की सीट हैं. इन दोनों सीट पर भी एनडीए ने जनता का भरोसा जीता और उपचुनाव में जीत हासिल की. यूपी उपचुनाव में शानदार प्रदर्शन के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में पार्टी कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने एक बार फिर से एक हैं तो सेफ हैं और बंटेंगे तो कंटेंगे के नारे को दोहराया.

यह भी पढ़ें- आज राज्यपाल से हेमंत सोरेन की मुलाकात, सरकार बनाने का दावा करेंगे पेश

लखनऊ कार्यालय पहुंचकर दिया बंटेंगे तो कंटेंगे के नारे

बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान सीएम योगी ने बंटेंगे तो कटेंगे का नारा देते हुए हिंदुओं को एकजुट होने की बात कही थी. हरियाणा विधानसभा में भी बीजेपी की भारी बहुमत से जीत हुई थी. जिसके बाद ना सिर्फ सीएम योगी बल्कि पार्टी के अन्य नेता भी यह नारा देते नजर आ रहे हैं. उन्होंने अपने इस नारे को महाराष्ट्र, झारखंड, यूपी हर जगह दोहराया. वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी ने एक हैं तो सेफ हैं के नारे दिए. 

2027 में यूपी विधानसभा चुनाव

2027 में यूपी में विधानसभा चुनाव होने वाला है और उससे पहले प्रदेश में हुआ उपचुनाव सीएम योगी के लिए किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं थी. लोकसभा चुनाव में बीजेपी का प्रदर्शन यूपी में काफी निराशाजनक रहा था. वहीं, उपचुनाव में शानदार प्रदर्शन कर बीजेपी में एक बार फिर से जोश भर चुका है. बीजेपी ने प्रदेश में ना सिर्फ अपनी सीटें बचाई बल्कि सपा का गढ़ माने जाने वाले कुंदरकी सीट पर भी भारी वोटों से जीत हासिल की. 1993 के बाद पहली बार भाजपा ने इस सीट से जीत हासिल की. 

 


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button