डीसीएलआर दलसिंहसराय सविता कुमारी पर मानहानि का मुकदमा लेकर अधिवक्ता नंदनी ने जारी किया 10 लाख क्षति पूर्ति का लिगल नोटिस….नोटिस के द्वारा 60 दिन का दिया गया अल्टीमेट।
इन दिनों दलसिंहसराय के भूमि सुधार उप समरहर्ता अपने कारनामे को लेकर चर्चा में आ रही है, फर्जी मुकदमा करने को लेकर मामला तूल पकड़ता नज़र आ रहा है जहां भाकपा माले ने मुकदमा वापस लेने को लेकर अल्टीमेट दिया, तो उजियारपुर बीजेपी महिला मोर्चा भी डीसीएलआर सविता कुमारी का पुतला फूंक कर रोष जताया साथ ही फर्जी मुकदमा वापस नहीं लेने पर उग्र आंदोलन की चेतवानी दी है इसी बीच युवा समाजसेवी सह पत्रकार सुदर्शन कुमार को पागल कहने व मान सम्मान पर ठेस पहुंचाने को लेकर जिला बार एसोसिएशन के अधिवक्ता नंदनी कुमारी ने दिनांक 08/08/2024 को एक लीगल नोटिस भेजकर 60दिन का अल्टिमेट दी है।
अधिवक्ता कुमारी नंदनी ने कहा कि हम युवा समाजसेवी सह पत्रकार सुदर्शन कुमार को व्यक्तिगत रूप से जानती हूं, ये मृदुल स्वभाव के लिए जाने जाते हैं जिला व समाज में अपना एक इनका छवि है बेवजह इनके मान सम्मान पर ठेस पहुंचाने एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज ना उठे इसके दृष्टिकोण से फर्जी केस कर इनके मान सम्मान पर ठेस पहुंचा है।
इस प्रकार का कार्य डीसीएलआर के द्वारा करने से सुदर्शन कुमार को 10 लाख रुपए का आर्थिक क्षति पहुंची है।
जिसका भरपाई डीसीएलआर सविता कुमारी को करना पारेगा चुकी कानून सर्वोपरी है।