रोजगार के सवाल पर बिहार सरकार को चैन से सोने नहीं दिया जाएगा, तेज होगा युवाओं का आंदोलन:- आरवाईए!

अमरदीप नारायण प्रसाद

 

रोजगार के सवाल पर बिहार सरकार को चैन से सोने नहीं दिया जाएगा, तेज होगा युवाओं का आंदोलन:- आरवाईए!

इंकलाबी नौजवान सभा (आरवाईए) के जिला कमिटी का बैठक संपन्न हुई।

23 जुलाई को अग्निवीर योजना को खत्म करने की मांग को लेकर जिला भर में प्रदर्शन किया जायेगा:- रौशन यादव

1 से 7 अगस्त तक वृक्षारोपण सप्ताह मनाते हुए जिला भर में 5 हजार पौधा लगाने की योजना बनाई गई है:- आसिफ होदा

9 अगस्त को जिला मुख्यालयों पर मार्च निकालकर नौकरियों के खाली पदों को भरने की मांग उठाने का फैसला लिया गया:-राहुल

समस्तीपुर मे इंकलाबी नौजवान सभा “आरवाईए” जिला कमिटी का बैठक भाकपा-माले जिला कार्यालय लेनिन आश्रम माल-गोदाम चौक पर संपन्न हुई।

बैठक की अध्यक्षता आरवाईए जिला अध्यक्ष आसिफ होदा व संचालन आरवाईए जिला सचिव रौशन कुमार यादव ने किया। वहीं बैठक में बतौर पर्यवेक्षक क आरवाईए राज्य उपाध्यक्ष रंजीत कुमार राम, मुख्य अतिथि भाकपा-माले जिला सचिव प्रो. उमेश कुमार व आरवाईए जिला प्रभारी सुरेंद्र प्रसाद सिंह उपस्थित थे।

बैठक में पिछले कार्य की समीक्षा, सदस्यता अभियान चलाते हुए, सभी प्रखंड सम्मेलन करने, 23 जुलाई को अग्निवीर योजना खत्म करने को लेकर जिला भर में प्रदर्शन करने, 1 से 7 अगस्त तक वृक्षारोपण सप्ताह मनाने जिले में 5 हजार पौधा लगाने का योजना बनाया गया, 9 अगस्त को जिला मुख्यालय पर मार्च निकालकर नौकरियों में खाली पदों को भरने के लेकर, रोजगार आंदोलन तेज करने, साथ ही साथ जिले के सभी प्रखंड में बैठक कर संगठन का विस्तार व मजबूती देने की योजना बनाई गई।

बैठक को संबोधित करते हुए आरवाईए के जिला सचिव रौशन कुमार यादव ने कहा 23 जुलाई को अग्निवीर योजना को खत्म करने की मांग करते हुए देश भर में प्रदर्शन किया जायेगा। हम सभी सेना में भर्ती के अभ्यर्थियों से अपील करते हैं कि इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में भाग लें और नौकरी पाने की उम्र में रिटायरमेंट देने वाली योजना के खिलाफ निर्णायक आंदोलन खड़ा करने में सहयोग करें। आगे उन्होंने कहा कि मोदी सरकार शुरू से ही भगत सिंह और डॉ. अंबेडकर के विचारों व सपनों के खिलाफ रही है. इसलिए वे संविधान व लोकतंत्र पर लगातार हमलावर है। विरोध की आवाजों को खामोश कर देने के लिए नए फ़ौजदारी क़ानूनों को लाया गया है ताकि इसका उपयोग आंदोलनकारियों पर दमन करने के लिए किया जा सके लेकिन जिला का नौजवान इससे डरने वाला नहीं है, नौजवान बहादुरी के साथ इसका मुकाबला करेंगे।

आरवाईए जिला अध्यक्ष आसिफ होदा ने कहा कि मोदी सरकार के पार्टनर नीतीश कुमार की सरकार बिहार में रोजगार पर कुंडली मार कर बैठी है। बिहार के नौजवानों को भी “19 लाख रोजगार मांग रहा युवा बिहार” के नारे के साथ आंदोलन तेज करने की जरूरत है। आगे उन्होंने कहा कि भाजपा-जदयू की सरकार बिहार में रोजगार के सवाल को पीछे धकेल देने की कोशिश कर रही है लेकिन ऐसा होने वाला नहीं है. बिहार के नौजवान बेरोजगारी के सवाल पर रोजगार पाने तक आंदोलन के लिए प्रतिबद्ध हैं।

बैठक को संबोधित करते हुए भाकपा-माले जिला सचिव प्रो. उमेश कुमार ने कहा कि इस लोकसभा चुनाव में देश के नौजवानों ने मोदी-शाह के तानाशाही का करारा जवाब दिया है और इनके 400 पार के सपनों को चकनाचूर कर दिया. नौजवानों ने इस चुनाव में रोजगार और संविधान-लोकतंत्र बचाने के लिए एकजुटता का संदेश दिया है और मोदी- शाह के गुरूर को तोड़ा है।

बैठक में आरवाईए जिला कार्यालय सचिव राहुल राय, जिला उपाध्यक्ष रंजीत राय, जिला कमिटी सदस्य नवीन कुमार, जसविंदर कुमार, मुकेश गुप्ता, मनीष यादव, लक्ष्मण कुशवाहा, मनीष कुमार सहित आरवाईए जिला प्रभारी सुरेंद्र प्रसाद सिंह मौजूद थे।
रौशन कुमार यादव
आरवाईए जिला सचिव, समस्तीपुर

Back to top button