भाकपा (माले) की क्रांतिकारी नेत्री शहीद कॉ.अरहुलिया देवी का शोकसभा कर श्रद्धांजलि दी गई
वारिसनगर भाकपा (माले) बसंतपुर रमणी किसनपुर बैकुण्ठ निवासी कॉ. लक्षमी दास के निवास स्थान पर भाकपा (माले) प्रखंड सचिव रामचंद्र पासवान के अध्यक्षता में शोकसभा कार्यक्रम की गयी। कार्यक्रम की शुरुआत भाकपा (माले) प्रखंड सचिव रामचंद्र पासवान द्वारा झंडोतोलन किया गया और दो मीनट का मौन रखकर सच्ची श्रद्धांजला व शहीद कॉ. अरहुलिया देवी के चित्र पर फुल माला चढा़ते हुए पुष्पांजलि माले नेता सह खेग्रामस जिला सचिव जीवछ पासवान खेग्रामस जिला अध्यक्ष उपेनद्र राय माले नेता देर्वेन्द्र ठाकुर चंदेश्वर यादव संजित पासवान सुनिल कुमार राय लक्षमी दास रामसेवक साह अविनाश कुमार साह डा0 कृष्णदेव शर्मा कमलेश साह प्रमोद मंडल टूनटून राम ननकी राम रामपुकार राम आदि नेताओं एवं दर्जनों खेत मजदूरों ने पुष्पांजलि करते हुए शहीद गगणभेदी नारों से सलामी दी गयी।
जीवछ पासवान ने कहा शहीद कॉमरेड अरहुलिया देवी भाकपा (माले) से पहले वह एक ग्रामीण गृहणि महिला थी जब भाकपा (माले) से जुडी़ तो गांव के खेत मजदूर व गरीब भूमिहीनों को संगठित कर पार्टी का विस्तार कर रही थी तो 2016 में गांव के गांव के लंपट सामंतों के द्वारा अरहुलिया देवी के घर पर हमला किया मार-पीट किया गांव में पहली वार किसी लंपट सामंतों पर मुकदमा किया गया और आंदोलन के माध्यम से जेल भेजने की काम किया।क्योंकि गांव के दबे कुचलों शोषित पिडि़त मजदूरों को जब संगठित कर रही थी तो कुछ सामंतों ने यह सोचा की गरीब गुरबों को संगठित कर हक अधिकार की बात करती है और गोलबंद कर रही है इसलिए उन्के मनोबल को तोड़ने के लिए हमला कर शोषण दमन प्रताडि़त करना शुरु किया ताकी पार्टी छोड़ दे फिर भी कॉमरेड अरहुलिया देवी भाकपा (माले) में डटी रही और संघर्ष में अगुआ के रुप में अहम भूमिका निभाती रही।