ईरा अवार्ड” पाकर समस्तीपुर के विज्ञान शिक्षक मनीष तथा उर्मिला बने ” इनोवेशन चैंपियन”
रिपोर्ट अमरदीप नारायण प्रसाद
बिहार शिक्षा परियोजना, पटना एवं आई० आई० एस० ई० आर० पूणे के द्वारा IRISE ( Inspiring India in Research Innovation and STEM Education ) प्रोग्राम के द्वारा विज्ञान एवं गणित विषय के शिक्षकों के लिए आयोजित ईरा अवार्ड (आई० रा० ई० ज० रिकोग्नेशन अवार्ड) कार्यक्रम के अंतर्गत पटना के दशरथ मांझी लेबर स्कील आडिटोरियम में बिहार के विभिन्न जिलों से कुल तेरह शिक्षकों को सम्मानित किया गया जिसमें समस्तीपुर जिला के उच्च माध्यमिक विद्यालय गंगसारा सरायरंजन के विद्यालय अध्यापक मनीष चन्द्र प्रसाद एवं हर्षित विद्यालय, खजुरी, सरायरंजन की शिक्षिका उर्मिला कुमारी को ईरा अवार्ड -2024 से सम्मानित किया गया।
इस सम्मान समारोह में डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, भारत सरकार एच०ओ०डी० ऑफ इंस्पायर मानक डॉ० नमिता गुप्ता,एससीईआरटी की संयुक्त निदेशक श्रीमती रश्मि प्रभा, राॅयल सोसायटी ऑफ केमेस्ट्री भारत एवं एशिया के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री अजीत शर्मा, आईराईज के प्रोजेक्ट इन्वेस्टिगेटर प्रो० सौरभ दाशपुत्तरे आईराईज के बिहार प्रभारी मो० तकी तथा डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, भारत सरकार के वैज्ञानिक डॉ० संदीप बंसल उपस्थित थे।
उच्च माध्यमिक विद्यालय, गंगसारा, सरायरंजन, समस्तीपुर के विद्यालय अध्यापक अपने विद्यालय में छात्र-छात्राओं को विज्ञान विषय पढ़ाते समय उनके पाठ को आस-पास के वातावरण से जुड़े छोटे-छोटे उदाहरणों द्वारा काफी सहज और रोचक ढंग से पढाते हुए अपने छात्र-छात्राओं को हमेशा “करके सीखने” के लिए प्रेरित करते है। साथ ही श्री प्रसाद अपने विद्यालय के बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने के लिए हमेशा प्रोत्साहित करते रहे है, जिसके परिणामस्वरूप उनके मार्गदर्शन में विद्यालय के छात्र-छात्राएं कई जिला/ राज्यस्तरीय प्रतियोगिताओं में ना केवल अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते रहते है बल्कि सर्वोच्च स्थान भी प्राप्त करते रहे है।
बताते चलें कि मनीष चन्द्र प्रसाद वर्तमान उच्च माध्यमिक विद्यालय, गंगसारा, सरायरंजन, से पूर्व अगस्त 2013 से लगातार 11 वर्षों तक समस्तीपुर प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय, खोड़ि समस्तीपुर में माध्यमिक विज्ञान शिक्षक पद पर कार्यरत रहे तथा फरवरी 2024 में बी०पी०एस०सी० ( टी०आर०ई०-02 ) में उच्चतर माध्यमिक के लिए विद्यालय अध्यापक पर जन्तु विज्ञान विषय में योगदान दिया। इनके उच्च माध्यमिक विद्यालय, गंगसारा में योगदान देने के बाद राष्ट्रीय विज्ञान दिवस -2024 के अवसर पर आयोजित निबंध लेखन प्रतियोगिता में इस विद्यालय के वर्ग दशम की छात्रा ज्योति कुमारी ने श्री प्रसाद के मार्गदर्शन में राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त की वहीं उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय, खोड़ि, समस्तीपुर की वर्ग ग्यारहवीं की छात्रा शिवानी कुमारी ने वक्तृत्व प्रतियोगिता में सांत्वना पुरस्कार प्राप्त की। ।
श्री प्रसाद वर्ष 2022 के जून माह में बिहार शिक्षा परियोजना, पटना एवं आई० आई० एस० ई० आर० पूणे के द्वारा आई० राईज ( इंस्पायरिंग इंडिया इन रिसर्च इनोवेशन एण्ड स्टेम एजूकेशन) प्रोग्राम के तहत विज्ञान एवं गणित विषय के शिक्षकों के लिए उनके छात्र-छात्राओं में रचनात्मकता और नवीन सोच की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से आयोजित तीन दिवसीय कार्यशाला में भाग लेने के लिए जिला द्वारा चयनित कर एससीईआरटी , पटना भेजा गया । इसके बाद जनवरी 2023 में आईसर , पूणे परिसर में आयोजित दस दिवसीय प्रशिक्षण में भाग लेने का सुअवसर प्राप्त हुआ। इन दस दिनों के प्रशिक्षण में विज्ञान की विभिन्न गतिविधियों को दुसरे विषयों से जोड़कर कैसे बच्चों को पढ़ाया जाए के कौशल को सीखने के साथ-साथ “कबाड़ से जुगाड़” के द्वारा बच्चों को कैसे विज्ञान की विभिन्न प्रयोगों को बिना प्रयोगशाला के सीखाने की कौशल सीखने का अवसर प्राप्त हुआ। साथ ही इस दस दिवसीय प्रशिक्षण में इन्स्पायर अवार्ड मानक के 7 आई० इनोवेशन माॅडल के बारे में विस्तार से सीखने के अलावे गणित विषय हाईट एण्ड डिस्टेंस जैसे महत्वपूर्ण पाठ के किसी अज्ञात ऊंचाई को केवल प्रोटेक्टर से बनाएं गए छोटे से टूल जिसे “हिप्सोमिटर” कहते है के द्वारा ऊंचाई निकालने की विधियों को भी सीखा।
वहीं मई 2024 के अंतिम सप्ताह में इन्होंने समस्तीपुर जिले के विभिन्न विद्यालयों में कार्यरत माध्यमिक एवं विज्ञान शिक्षकों को आईसर , पुणे द्वारा आयोजित तीन दिवसीय कैसकेड में प्रशिक्षण देकर उन्हें कक्षा नवमी एवं दशमी के बच्चों में रचनात्मकता और नवीन सोच की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से प्रशिक्षण दिया।
साथ ही श्री प्रसाद अपने पूर्व विद्यालय उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय, खोड़ि, समस्तीपुर के बच्चों को इंस्पायर अवार्ड मानक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए उनके नवाचारी विचारों को प्रत्येक वर्ष सबमिट करते रहे है तथा प्रत्येक वर्ष इनके मार्गदर्शन में बच्चे जिला स्तर के लिए चयनित भी होते रहे। वहीं वर्तमान विद्यालय उच्च माध्यमिक विद्यालय, गंगसारा, सरायरंजन, समस्तीपुर में भी कक्षा नवमी एवं दशमी के बच्चों को प्रेरित करते हुए उनके नवाचारी विचारों को इंस्पायर अवार्ड मानक कार्यक्रम में नामिनेशन के लिए प्रयासरत है।
श्री प्रसाद अपने विद्यालय में छात्र-छात्राओं को विज्ञान विषय पढ़ाने के साथ-साथ उन्हें राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर की विभिन्न प्रतियोगिता जैसे बिहार मैथमेटिकल सोसायटी द्वारा आयोजित टैलेंट सर्च एग्जाम, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना द्वारा गणित एवं विज्ञान विषय के लिए आयोजित होने वाले क्रासवर्ड कम्पिटीशन, विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं सहित कई अन्य प्रतियोगिताओं में शामिल करवाने के साथ-साथ अपने विद्यालय के कक्षा ग्यारहवीं एवं बारहवीं के छात्र-छात्राओं का कैरियर काउंसिलिंग करते हुए मार्गदर्शन देते रहे है। इनके मार्गदर्शन में पूर्व विद्यालय उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय खोड़ि से प्रत्येक वर्ष लगभग पांच से सात बच्चे बिहार पालिटेक्निक, आईटीआई, पारा मेडिकल प्रवेश परीक्षा में चयनित होकर विभिन्न संबंधित महाविद्यालयों/संस्थानों में अध्ययनरत है।