राष्ट्रीय अभियान – पुरी पढ़ाई देश की भलाई को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।

अमरदीप नारायण प्रसाद

राष्ट्रीय अभियान – पुरी पढ़ाई देश की भलाई को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।

सरायरंजन, जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र, अख्तियारपुर, समस्तीपुर एवं क्राई-चाइल्ड राइट्स एंड यू के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित राष्ट्रीय अभियान – *पुरी पढ़ाई देश की भलाई को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। इस अभियान रथ को हरी झंडी दिखाकर स्थानीय जिला परिषद सदस्य संतोष कुमार साह नें रवाना किया। *पुरी पढ़ाई-देश की भलाई अभियान* के समर्थन में हस्ताक्षर किया। इस राष्ट्रीय अभियान के समर्थन में संतोष कुमार साह नें कहा कि अब जमाना बदल गया है। शादी ब्याह के समय हर लड़का पक्ष पढ़ी लिखी लड़की का डिमांड कर रहा है। कम पढ़ी-लिखी लड़कियों को पढ़ा लिखा परिवार सलेक्ट नहीं कर रहा है। दूसरा पक्ष यह है कि सभी जाति और धर्म के गरीब परिवार के बेटियों को पढ़ने लिखने का पुरा अवसर नहीं मिल रहा है। वैसे गरीब परिवार की बेटियां बाल विवाह एवं बाल श्रम का शिकार हो रहे हैं। बच्चों को बाल विवाह एवं बाल श्रम से बचाव के लिए शिक्षा हीं एकमात्र विकल्प है। हम संपूर्ण समाज इस अभियान को दिल से समर्थन करते हैं और समाज को जागरूक करने का संकल्प लेते हैं।
मुसापुर मनिकपुर जगदीशपुर, खेतापुर, गंगसारा, अहमदपुर, रायपुर बूजूर्ग गांव के जन प्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता, शिक्षक एवं छात्र एवं छात्राओं नें अभियान के समर्थन में हस्ताक्षर किया। मौके पर शिक्षिका अमृता कुमारी, पूनम कुमारी, धर्मशिला कुमारी, शिक्षक मो० सारीख, जया, विकास कुमार गुप्ता, राजकुमार राय, पुरुषोत्तम कुमार, आर्य कुमार महतो, अंकिता राय बसंती देवी पंच संजय कुमार साह समेत कई गणमान्य लोगों नें इस अभियान के समर्थन में हस्ताक्षर किए।

Back to top button