सरायरंजन प्रखण्ड में जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र के द्वारा विभिन्न गांवों में लगाया गया स्वास्थ्य शिविर
रिपोर्ट अमरदीप नारायण प्रसाद
समस्तीपुर : सरायरंजन प्रखण्ड में जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र, अख्तियारपुर और क्राई- चाइल्ड राइट्स एंड यू के संयुक्त तत्वावधान में खेतापुर वार्ड संख्या 12, मुसहर टोला, रायपुर बुजुर्ग वार्ड संख्या 11 मुसहर टोला और अख्तियारपुर बलभद्र पंचायत के भोजपुर वार्ड संख्या 12 मुसहर टोला में अवस्थित आंगनवाड़ी केन्द्र संख्या 258 पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरायरंजन के सहयोग से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।खेतापुर गांव में एसएचओ प्रकाश जरोटा, आशीष तिवारी, आशा कार्यकर्ता किरण कुमारी, आंगनवाडी कार्यकर्ता रीणा कुमारी, रायपुर बूजूर्ग गांव में एसएचओ नावेद अली, एएनएम पिंकी कुमारी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता चांदनी कुमारी, सहायिका कविता कुमारी, भोजपुर में एसएचओ कमल खोला, एएनएम बेबी कुमारी, आशा कार्यकर्ता पिंकी देवी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मधुबाला कुमारी एवं बाल अधिकार परियोजना के सीनियर रिसर्च कंसल्टेंट बलराम चौरसिया, ललिता कुमारी, वीणा कुमारी, किरण कुमारी, सामुदायिक शिक्षिका ज्योति कुमारी के सहयोग से सैंकड़ों बच्चों एवं अभिभावकों को निःशुल्क स्वास्थ्य जांच किया गया और जांचोपरांत निशुल्क दवा उपलब्ध कराया गया। मौके पर धर्मपुर पंचायत के मुखिया अलाउद्दीन अंसारी, विनीता शर्मा, लक्ष्मी सहनी, नागेंद्र राम, शिक्षिका बबिता कुमारी, रायपुर बूजूर्ग गांव में फुल कुमारी देवी, प्रेम लाल पासवान, शिक्षक दीपक कुमार चौरसिया, भोजपुर में रामउमेद राम, लाल पड़ी देवी, संदीप कुमार सदा, शिक्षिका ज्योति कुमारी तथा एक्सेस टू जस्टिस कार्यक्रम के कुंदन कुमार, अकाउंटेंट पप्पू यादव का सहयोग प्राप्त हुआ। संस्था के सचिव सुरेन्द्र कुमार नें चिकित्सा दल के सभी सहयोगियों का आभार प्रकट किया।