आमंत्रण पत्र पर विद्यापतिधाम मंदिर की जगह दूसरे मंदिर का फोटो छापने से भक्ति- भाव के धनी श्रद्धालुओं में आक्रोश!

रिपोर्ट अमरदीप नारायण प्रसाद

विधातिधाम मे कला संस्कृति व युवा विभाग तथा जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वधान में आयोजित होने वाले बारहवें विद्यापति राजकीय महोत्सव हेतु छपे आमंत्रण पत्र पर विद्यापतिधाम मंदिर की जगह दूसरे मंदिर की तस्वीर छापने को लेकर स्थानीय भक्ति – भाव के धनी श्रद्धालुओं में खासा रोष व्याप्त है। बताया जाता है कि महोत्सव के सफल आयोजन व कार्यक्रम में अधिकाधिक गणमान्य लोगों की गरिमामय उपस्थिति को जनमानस तक पहुंचाने के उद्देश्य से हजारों की संख्या में आमंत्रण पत्र छपवाएं गए हैं। इस आमंत्रण पत्र के कवर पर समस्तीपुर : संस्कृति और विरासत हेड लाइन से लगाएं गए पांच तस्वीरों में पहली तस्वीर के कैप्शन में उगना मंदिर, विद्यापतिनगर छपा है। वहीं तस्वीर मधुबनी जिले में स्थित उगना महादेव मंदिर ,भवानीपुर की छापने से लोगों की नाराजगी मुखरित हो रही है। अब सवाल उठता है कि इतने बड़े राजकीय महोत्सव में इस तरह की प्रशासनिक स्तर की लापरवाही महाकवि विद्यापति जी की भक्ति भाव आध्यात्मिक और साहित्यिक विशालता को परोक्ष रूप से परिलक्षित करने में नाकाम दिख रहा है।

Back to top button