सीजी – UP Weather Update: जल्द मिलेगी उमसभरी गर्मी से राहत, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट #INA
UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदलने वाला है. लोगों को उमसभरी गर्मी से जल्द राहत मिलने वाली है. पिछले कुछ दिनों से यूपी के कई जिलों में हल्की बारिश दर्ज की जा रही है. बावजूद इसके लोगों को उमसभरी गर्मी सता रही है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, प्रदेश में 2 सितंबर से मौसम करवट लेने जा रहा है. वहीं, रविवार से ही प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश की संभावना जताई जा रही है. आईएमडी की मानें तो सिंतबर महीने में अगस्त से ज्यादा बारिश दर्ज की जा सकती है.
जल्द मिलेगी उमसभरी गर्मी से राहत
इसके साथ ही यह भी संभावना जताई जा रही है कि प्रदेश के जिन हिस्सों में हल्की बारिश दर्ज की गई है, सितंबर महीने में वहां भी झमाझम बारिश रिकॉर्ड की जा सकती है. वहीं, 2 सितंबर से पश्चिमी और पूर्वी यूपी के कई हिस्सों में झमाझम बारिश का दौर शुरू हो सकता है. अगले कुछ दिनों तक यूपी में तेज बारिश दर्ज की जा सकती है. राजधानी लखनऊ समेत पूरे पूर्वोत्तर भाग में सामान्य से ज्यादा बारिश दर्ज की जा सकती है. वहीं, पश्चिमी यूपी में सामान्य से कम बारिश होने की संभावना जताई जा रही है.
यह भी पढ़ें- Earthquake Today: देश के इस राज्य में सुबह-सुबह महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर इतनी थी तीव्रता
आईएमडी ने जारी किया बारिश का अलर्ट
बता दें कि पिछले कुछ दिनों में प्रदेश के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. जिस वजह से लोगों का हाल बेहाल है. बादलों की आवाजाही के बावजूद प्रदेश में लोगों को उमसभरी गर्मी सता रही है. IMD के पूर्वानुमान के अनुसार अगले कुछ दिनों में प्रदेश में मौसम का मिजाज बदलने वाला है. इसी के साथ मौसम विभाग ने कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है.
यूपी के इन जिलों में होगी झमाझा बारिश
2 सितंबर से यूपी की राजधानी लखनऊ समेत सीतापुर, बुलंदशहर, प्रयागराज, नोएडा, हाथरस, कौशांबी, बलिया, लखीमपुर, प्रतापगढ़, चित्रकूट में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. यूपी के अलावा गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गोवा, बिहार, झारखंड, हरियाणा, आंध्र प्रदेश, हिमाचल प्रदेश में भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.