देश – Internet News: भारत के इस राज्य में होता है सबसे ज्यादा इंटरनेट बैन, सामने आएं हैरान कर देने वाले आंकड़े! #INA
Internet News: आजकल इंटरनेट और मोबाइल हर व्यक्ति की जरूरत बन गई है. इंटरनेट ज्यादातर मनुष्यों के जीवन का एक हिस्सा हो गया है. इंटरनेट सेवा बाधित होने से मोबाइल, बैंकिंग, ऑनलाइन पढ़ाई आदि सभी जरूरी चीजें में खेद हो जाती हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत में सबसे ज्यादा इंटरनेट किस जगह पर बैन हुआ है. आज हम आपको इस लेख में बताएंगे कि भारत के किस राज्य में सबसे ज्यादा इंटरनेट बैन है.
इंटरनेट बैन
आज के समय में हर व्यक्ति मोबाइल और इंटरनेट के बिना जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकता है. इंटरनेट की वजह से किसी भी गांव का व्यक्ति दूर देश में किसी को भी आसानी से मोबाइल के माध्यम से संदेश भेज सकता है. लेकिन भारत के इस राज्य में सुरक्षा समेत अन्य कारणों से सबसे अधिक इंटरनेट पर बैन किया गया है. इसके अलावा इस साल यानी 2024 में 16 फरवरी, 24 फरवरी और 10 सितंबर को इंटरनेट की सुविधा बाधित की गई है. वहीं जम्मू-कश्मीर में इंटरनेट शटडाउन की संख्या 2022 में 49 से घटकर 2023 में 17 हो गई है. इसके अलावा 10 सितंबर 2024 को भी इंटरनेट सुविधा बाधित रहेगी.
मानसून में दिल्ली के इन खूबसूरत जगहों का जरूर करें दीदार, यादगार बन जाएगी ट्रिप
सबसे ज्यादा इंटरनेट बैन
एक रिपोर्ट के मुताबिक, अन्य देशों के मुकाबले भारत में सबसे ज्यादा इंटरनेट शटडाउन हुआ है. वर्ष 2023 में भारत में इंटरनेट बाधित होने के मामले में भारत सबसे ऊपर है. पिछले 5 सालों में भारतीय अधिकारियों ने 500 से ज्यादा बार इंटरनेट बैन किया है. वहीं, मणिपुर में मई से दिसंबर के बीच 212 दिनों तक करीब 32 लाख लोगों को इंटरनेट बंद का सामना करना पड़ा. इसके अतिरिक्त, पांच दिनों या उससे अधिक समय तक चलने वाले शटडाउन की संख्या 2022 में 15% से बढ़कर 2023 में 41% हो गई है. ये सारी जानकारी आकड़ो पर आधारित है.
ये भी पढे़: Polygraph Test: पॉलीग्राफी टेस्ट क्या होता है, कैसे झूठ बोलने पर पकड़ लेती है
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.