देश – श्राद्ध में चल रहा था रंगारंग कार्यक्रम, बार बालाओं के सामने मनचलों ने की कर दी ऐसी हरकत #INA

बिहार में आरा में एक श्राद्ध कार्यक्रम के दौरान गाने बजाने का प्रोग्राम चल रहा था. तभी सभा में जमकर फायरिंग शुरू हो गई. इस कार्यक्रम के दौरान 1-2 नहीं बल्कि सैकड़ों राउंड गोलियां चलाई गई. घटना का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे एक श्रद्धांजलि सभा में रंगारंग कार्यक्रम चल रहा है. मंच पर कुछ लड़कियां भी अश्लील गानों पर डांस करती नजर आ रही हैं और मंच पर मौजूद लोग हवा में फायरिंग कर रहे हैं. यह मामला आरा के बिहिया थाना क्षेत्र के भीम पट्टी बेलवनिया गांव का है. 

श्राद्ध कार्यक्रम में चली ताबड़तोड़ गोलियां

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे कुछ मनचलें स्टेज पर राइफल लहरा रहे हैं और ताबड़तोड़ गोलियां चला रहे हैं. जैसे ही मनचलों ने फायरिंग की, बार बालाएं वहां से हट गई. इस दौरान स्टेज पर भोजपुरी सिंगर टुनटुन यादव परफॉर्म कर रहे हैं. सिंगर के सामने ही दो लड़कों ने इस घटना को अंजाम दिया.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार, कुछ दिन पहले ही गांव के एक शख्स जगबली यादव का निधन हुआ था. उसी के श्राद्ध में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस दौरान भोजपुरी सिंगर और बार बालाओं को बुलाया गया था. इस दौरान स्टेज पर खड़े युवाओं ने अचानक से फायरिंग शुरू कर दी.

यह भी पढ़ें- बिहार में यह कैसी ‘शराबबंदी’, सरकारी दफ्तर में मिली शराब

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया मामला

गनीमत रही कि इस अंधाधुन फायरिंग में किसी प्रकार की जानमाल की हानि नहीं पहुंची. अगर थोड़ी सी भी चूक हो जाती तो वहां मौजूद लोगों की जान जा सकती थी. इससे पहले कई बार इस तरह की फायरिंग में अप्रिय घटनाएं घट चुकी है. वीडियो के सामने आते ही पुलिस हरकत में आ चुकी है.

श्राद्ध कार्यक्रम को लेकर मचा बवाल

पुलिस ने घटना पर दावा किया है कि उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं थी, लेकिन यहां सवाल यह उठता है कि रातभर होती इस अंधाधुन फायरिंग की जानकारी पुलिस को कैसे नहीं हुई. वहीं, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कार्यक्रम के आयोजनकर्ता, फायरिंग करने वाले युवक समेत कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. इन लोगों पर लाउडस्पीकर अधिनियम, शस्त्र अधिनियम समेत कई धाराएं लगाई गई है. 


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button