देश – गंगा तेज धार से NH 31 कटकर ध्वस्त, पूरे गांव में घुसा पानी, राहत और बचाव कार्य जारी #INA
उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद में गंगा नदी ने तबाही मचा रखी है. यह गंगा के बढ़ते जलस्तर से एक तरफ जहां गांव के गांव जलमग्न हो गए हैं, वहीं बैरिया तहसील क्षेत्र के चांद दियर गांव के समीप गंगा की तीखी धार ने राष्ट्रीय राज मार्ग 31 को लगभग 25 मीटर तक काटकर ध्वस्त कर दिया है. जिससे गंगा का पानी सड़क किनारे स्थित पूरे गांव में घुस गया. जिससे 1 हजार से 12 सौ की आबादी पूरी तरह से जलमग्न हो गई. सूचना पर पहुंची एनडीआरएफ की टीम ने तत्काल प्रभाव से राहत बचाव कार्य करते हुए लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया है. बलिया के जिलाधिकारी तथा अपर जिलाधिकारी समिति राजस्व विभाग की टीम ने मौके का स्तरीय निरीक्षण किया है. वहीं मौके पर पहुंची NH के अधिकारियों की टीम रोड को ठीक करने का प्रयास कर रही है.
रेसक्यू करते हुए सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया
जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने बताया है कि कल देर रात्रि लगभग 2:00 बजे गंगा नदी के प्रभाव से बैरिया तहसील क्षेत्र के चांद दियर गांव के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग 31 कटकर ध्वस्त हो गया. इसके बाद गंगा का पानी गांव में घुस गया. उन्होंने बताया कि यहां हजार से 1200 की आबादी है. मौके पर पहुंची एनडीआरएफ की टीम सभी लोगों को रेसक्यू करते हुए सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है. इसके उपरांत उनके रहने तथा भोजन की व्यवस्था की जा रही है.
गांव में 4•5 से 5 फीट तक पानी भरा हुआ है
उन्होंने बताया कि इस दौरान किसी भी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है. गांव में 4•5 से 5 फीट तक पानी भरा हुआ है. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग की क्षति को ठीक करने के लिए यह अधिकारी उपस्थित हैं तथा उसे ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है. शाम तक संभावना है कि राष्ट्रीय राजमार्ग को फिर से शुरू कर दिया जाएगा.
गंगा नदी बलिया में खतरे के निशान से 2 मीटर ऊपर बह रही
घटना के कारण के सवाल पर उन्होंने बताया कि फिलहाल गंगा नदी बलिया में खतरे के निशान से 2 मीटर ऊपर बह रही है तथा गंगा के पानी के दबाव से मिट्टी का कटान हुआ व उसके साथ ही रोड भी कटवा शुरू हो गया. तो पानी के दबाव इतना अधिक था कि रोड लगभग 25 मीटर तक कट गया तथा उसके बाद गंगा का पानी गांव में चला गया.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.