देश – Haryana: ‘देश के कोने-कोने से…’, अरे हरियाणा में यह क्या बोल गए हिमंत बिस्व सरमा #INA

हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. भाजपा और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला है. भाजपा नेता और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा प्रचार करने के लिए पलवल जिला पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा में खर्ची-पर्ची की प्रथा को वापस नहीं लाना है, हमें भाजपा को जिताना है. 

कांग्रेस जीती तो हरियाणा बिखर जाएगा 

इसके अलावा, असम सीएम ने भुपेंद्र हुड्डा और दीपेंद्र हुड्डा पर भी कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि हरियाणा में इस बार बाप-बेटे की सरकार नहीं बनने वाली है. हरियाणा में कांग्रेस ने तुष्टीकरण का माहौल बना रखा है. उन्होंने जनसभा में कहा कि प्रदेश में अगर बाप-बेटे की सरकार आई तो हरियाणा सच में बिखर जाएगा. उन्होंने कहा कि अब आपको तय करना है कि आप लोगों को प्रदेश में रिश्तेदार के लिए काम करने वाली बाप-बेटे की सरकार चाहिए या फिर समाज के हर वर्ग के लिए काम करने वाली सरकार चाहिए. 

कांग्रेस यह बात साफ कर ले

 असम के मुख्यमंत्री ने कहा कि राहुल ने जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ दोस्ती की है. उनका कहना है कि वे सरकार बनने पर दोबारा अनुच्छेद 370 लेकर आएंगे. कांग्रेस चाहे सौ बार जन्म ले ले लेकिन जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 वापस नहीं आएगा. कांग्रेस यह बात साफ कर ले. 

यह खबर भी पढ़ें- Electric Vehicles को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने शुरू किया 10 हजार करोड़ का मेगा प्रोग्राम, आपको ऐसे मिलेगा फायदा

बाबर को बाहर निकालना है

हिमंता सरमा ने कहा कि बाबर की जगह रामलला तो आ गए. लेकिन देश के कोने-कोने में बाबर छिपे हुए हैं. उन्हें मार-मारकर बाहर निकालना है. आतंकवाद के खिलाफ इस्राइल ने जैसे किया वैसा ही हमारी सरकार भी आतंकवाद के खिलाफ करेगी. उन्होंने कहा कि अगर प्रदेश में बाप–बेटे की सरकार बनी तो पलवल में भी नूंह की तरह पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए जाएंगे. 

एससी-एसटी का आरक्षण खत्म करेंगे

सरमा ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राहुस गांधी कहते हैं कि एससी-एसटी एक्ट का आरक्षण खत्म कर देंगे लेकिन जब तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं यह संभव नहीं होगा. हमारे लिए भारत प्रथम है.

यह खबर भी पढ़ें- दिन निकलते ही दिल्ली सरकार ने लिया बड़ा फैसला, नया वाहन खरीदने पर मिलेगी बड़ी छूट, स्क्रैप पॉलिसी में बदलाव


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button