देश – PAK vs ENG: शान मसूद और अब्दुला शफीक, पहला दिन रहा पाकिस्तान के नाम, इंग्लैंड की टीम रह गई पीछे #INA
PAK vs ENG Multan Test: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच आज से मुल्तान में खेला जा रहा है. पाकिस्तान के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान ने 8 रन के स्कोर पर ही सैम अय्यूब के रूप में पहला विकेट गंवा दिया, लेकिन इसके बाद कप्तान शान मसूद (Shan Masood) और अब्दुला शफीक (Abdullah Shafique) ने पारी को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी संभाली और दोनों ने शानदार शतक जड़ दिया. पहले दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान ने 4 विकेट पर 328 रन बना लिए हैं. सऊद शकील 35 रन बनाकर नाबाद लौटे.
शान मसूद ने खेली शतकीय पारी
पाकिस्तान टेस्ट टीम के कप्तान शान मसूद इस मैच में शुरु से ही फॉर्म में नजर आए और तेजी से रन बनाना शुरू किया. उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 102 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया, लेकिन फिर पहले दिन के तीसरे सेशन में जैक लीच ने उन्हें पवेलियन भेजा. शान मसूद 177 गेंदों पर 151 रनों की शानदार पारी खेलकर आउट हुए. इस दौरान उनके बल्ले से 13 चौके और 2 छक्के निकले हैं. खास बात ये है कि कप्तान के तौर पर शान मसूद ने अपने करियर का पहला टेस्ट शतक लगाया है.
अब्दुला शफीक ने भी जड़ा शतक
वहीं दूसरी तरफ अब्दुल्लाह शफीक ने भी शतक लगाया. उन्होंने 184 गेंदों पर 10 चौके और 2 छक्के की मदद से 102 रन बनाए. इसके बाद बाबर आजम 71 गेंद पर 35 रन बनाकर क्रिस वोक्स का शिकार बने. इस दौरान बाबर ने 5 चौके लगाए.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.