देश – Nijjar Killing: खोखला निकला कनाडा का दावा, अब ट्रूडो ने भी माना- भारत के खिलाफ 'पुख्ता सबूत नहीं, सिर्फ…’ #INA

Nijjar Killing: अलगाव हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड मामले में भारत को लेकर कनाडा का दावा खोखला निकला है. अब कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने आज यानी बुधवार को खुद ही माना है कि निज्जर हत्याकांड में कनाडा के पास भारत के खिलाफ ‘पुख्ता सबूत नहीं, खुफिया जानकारी’ थी. पीएम ट्रूडो ने कहा कि निज्जर की हत्या के संबंध में भारत केवल खुफिया जानकारी दी, कोई सबूत नहीं दिया. बता दें कि निज्जर हत्याकांड को लेकर मौजूदा समय में भारत और कनाडा के संबंधों में तनाव बना हुआ है.

ये भी पढ़ें: Israel-Iran war: आयरन डोम, डेविड स्लिंग और एरो क्या हैं, जिनसे Israel ने ईरानी घातक मिसाइलों का किया मुकाबला?

अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या पर फॉरेन इंटरफेरेंस कमीशन में कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा, ‘मुझे खुफिया सेवाओं (Intelligence Services) ने बताया था कि निज्जर की हत्या में सरकार शामिल थी.’ उन्होंने आगे बताया कि, ‘अगस्त में कनाडा और द फाइव आईज की खुफिया जानकारी ने यह एकदम साफ कर दिया कि भारत शामिल हैं. भारत के एजेंट कनाडाई इस मामले में शामिल थे.’ 

ये भी पढ़ें: 2025 में S-400 की 2 यूनिट सौंपेगा रूस, एयरफोर्स चीफ के खुलासे से टेंशन में क्यों चीन?

खुद ही खोली दावे की पोल

हालांकि, आगे कनाडाई पीएम ट्रूडो ने खुद ही अपने बयान में इन दावों की पोल खोल कर रख दी. कनाडाई पीएम ट्रूडो ने माना कि निज्जर हत्याकांड में कनाडा के पास भारत के खिलाफ ‘पुख्ता सबूत नहीं, खुफिया जानकारी’ थी. उन्होंने कहा कि, ‘हमने भारत से कहा कि यह ठोस सबूत नहीं है, लेकिन यह सिर्फ खुफिया जानकारी है.’ उन्होंने कहा कि जब कनाडाई एजेंसियों ने भारत से आरोपों की जांच करने को कहा, तो नई दिल्ली ने सबूत मांगे. ट्रूडो ने स्वीकार माना, ‘उस समय सिर्फ खुफिया जानकारी थी, कोई ठोस सबूत नहीं था.’

ये भी पढ़ें: ‘आइए इस एहसास को महसूस कीजिए’, AI ने किया रात को और भी रंगीन बनाने का इंतजाम, जमकर पैसा लुटा रहे लोग!



#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button