देश – 'छठ कोकिला' शारदा सिन्हा की हालत नाजुक, अस्पताल में मिलने के लिए पहुंचे गिरिराज सिंह #INA

Sharda Sinha Health Update: ‘छठ’ का पावन पर्व आज नहाई खाई से शुरू हो चुका है. छठ का त्यौहार हो और घरों में लोकगायिका शारदा सिन्हा के गाने ना बजे, ऐसा हो ही नहीं सकता. घर-घर तक अपने छठ के गानों से पहचान बना चुकी गायिका की हालत नाजुक बताई जा रही है. इस बीच उनसे मिलने के लिए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह AIIMS पहुंचे.

शारदा सिन्हा से मिलने पहुंचे गिरिराज सिंह

इसकी जानकारी खुद केंद्रीय मंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट कर दी. ट्वीट कर केंद्रीय मंत्री ने लिखा कि ‘आज शारदा सिन्हा जी के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेने के लिए दिल्ली एम्स पहुंचा और उनके परिजनों एवं डॉक्टरों से मुलाकात की. महादेव से प्रार्थना है कि वे उन्हें शीघ्र स्वस्थ करें.’

ब्लड कैंसर से जूझ रही हैं गायिका

बता दें कि शारदा सिन्हा पिछले 6 सालों से ब्लड कैंसर से जूझ रही हैं. इस बीमारी को बी सेल मेलिग्नेंसी भी कहा जाता है. इसमें हमारा बल्ड सेल्स और बोन मैरो प्रभावित होता है. आज ब्लड कैंसर जैसी बीमारी से जूझ रही शारदा सिन्हा ने कई सुपरहिट गाने गाए हैं, लेकिन उन्हें देश-विदेश में पहचान छठ गानों से मिली. बिहार के सुपौल में जन्मी शारदा सिन्हा का गायिकी तक का सफर आसान नहीं था. 

यह भी पढ़ें- Virat Kohli: विराट कोहली के बर्थडे पर अनुष्‍का शर्मा ने शेयर किया बेटे अकाय और वामिका का फोटो, फैंस बोले…

सात भाईयों में इकलौती बहन

शारदा सिन्हा का जन्म काफी मन्नतों के बाद हुआ था. वह सात भाईयों में एकलौती बहन थी. बचपन से ही सबकी लाडली थी. शारदा को बचपन से ही गाने में रुचि थी. बेटी की संगीत में रुचि को देखते हुए उनके पिता ने उन्हें संगीत की शिक्षा दिलवाई. संगीत के साथ-साथ शारदा सिन्हा ने ग्रेजुएशन किया और फिर उनकी शादी डॉ. बृजकिशोर सिन्हा से हो गई.

पद्मश्री और पद्मभूषण से हो चुकी हैं सम्मानित

एक इंटरव्यू में शारदा सिन्हा ने बताया था कि उनके सास उनके गाने के खिलाफ थी. हालांकि कुछ समय बाद वह मान गई और बहूं को संगीत की दुनिया में पहचान बनाने का मौका दिया. शारदा सिन्हा हिंदी के अलावा बिहार के लोक भाषाओं में कई गाने गा चुकी हैं. इसके लिए उन्हें पद्मश्री और पद्मभूषण से भी सम्मानित किया जा चुका है. 



#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button