बालोद में लाटाबोड़ जनसमस्या निवारण शिविर में 103 आवेदनों का किया गया मौके पर निराकरण

केन्द्र एवं राज्य सरकार समाज के सभी वर्गों के सर्वांगीण विकास के लिए कृतसंकल्पित: सासंद श्री नाग

बालोद, 12 नवंबर 2024 कांकेर लोकसभा क्षेत्र के सांसद भोजराज नाग ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के कुशल नेतृत्व में हमारा राज्य एवं देश प्रगति के नए सोपानों को तय करते हुए तेजी से विकास कर रहा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान केन्द्र व राज्य सरकार विकास को अपना ध्येय मानकर समाज के सभी वर्गों के विकास के लिए कृत संकल्पित है। श्री नाग आज बालोद विकासखण्ड के ग्राम लाटाबोड़ में आयोजित जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर के अवसर पर अपना उद्गार व्यक्त कर रहे थे। वे कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इस अवसर पर पद्मश्री डोमार सिंह कुंवर, कलेक्टर श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे सहित वरिष्ठ जनप्रतिनिधि श्री पवन साहू, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री राकेश यादव, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती कृतिका साहू, जनपद सदस्य श्रीमती पूनम साहू, श्री पे्रम साहू एवं अन्य अतिथिगण उपस्थित थे। इस दौरान विभिन्न विभागों से प्राप्त कुल 145 आवेदनों में से 103 आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया गया। शिविर में सासंद श्री नाग, कलेक्टर श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के द्वारा शिविर में पहुँचे लोगों से मुलाकात कर उनके मांगों एवं समस्याओं के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने आम जनता से प्राप्त आवेदनों का परीक्षण कर संबंधित विभाग के अधिकारियों को ग्रामीणों के मांगों एवं समस्याओं के शीघ्र निराकरण हेतु त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर सांसद श्री भोजराज नाग ने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाले छत्तीसगढ़ सरकार के कार्यों की भूरी-भूरी सराहना की। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार जनता की आशा एवं आकांक्षाओं तथा जनभावनाओं के अनुरूप कार्य कर रही है। सरकार की इसी मंशा के अनुरूप शासन-प्रशासन के द्वारा आम जनता के बीच पहुँचकर उनकी वास्तविक जरूरतों की पड़ताल कर उसके समुचित निराकरण सुनिश्चित करने हेतु जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसके फलस्वरूप आम जनता एवं ग्रामीणों को जिला एवं विकासखण्ड मुख्यालयों के कार्यालयों में पहुँचकर अधिकारी-कर्मचारियों के चक्कर लगाने की समस्या से भी निजात मिल रही है। श्री नाग ने कहा कि हमारे सरकार के द्वारा आम जनता के नामांतरण, बँटवारा, सीमांकन आदि प्रकरणों के निराकरण के लिए समय-सीमा तय कर दी गई है। शासन के मंशानुरूप अधिकारी-कर्मचारियों को निर्धारित समयावधि में इन समस्याओं का निराकरण करना अत्यंत आवश्यक होता है। इस अवसर पर उन्होंने शिविर में उपस्थित ग्रामीणों एवं कृषकों को वर्तमान समय के अनुरूप आधुनिक ज्ञान-विज्ञान से सामांजस्य स्थापित कर अपन आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ बनाने के लिए खेती-किसानी एवं अन्य परंपरागत तथा पुश्तैनी कार्यों में ज्ञान-विज्ञान की नई पद्धति को भी अपनाने को कहा। श्री नाग ने राज्य सरकार द्वारा किसानों के हित मे लिए गए अनेक निर्णयों के संबंध में कहा कि राज्य सरकार के द्वारा 3100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का निर्णय लिया। इस अवसर पर उन्होंने समाज में नशापान की बढ़ती प्रवृत्ति पर चिंता व्यक्त करते हुए नशापान को समाज के पतन का प्रमुख कारण बताया है। उन्होंने आम जनता से नशापान से सदैव दूर रहने की अपील भी की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने कहा कि ग्राम लाटाबोड़ में आयोजित जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर अपने आप में महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि वर्तमान दौर में फसल चक्र परिवर्तन के साथ-साथ मौसम में भी लगातार परिवर्तन हो रहा है। ऐसे समय में जिला प्रशासन तथा कृषि एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों के द्वारा किसानों को गांव-गांव में चैपाल लगाकर फसल चक्र परिवर्तन के महत्व एवं लाभ के संबंध में जानकारी दी जा रही है। इस अवसर पर उन्होंने जिले में आयोजित जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर की सफलता पर भी प्रसन्नता व्यक्त की। श्री चन्द्रवाल ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लगभग 90 प्रतिशत हितग्राहियों को अब तक लाभान्वित किए जाने की भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि शेष पात्र हितग्राहियों को भी शीघ्र ही इस योजना से लाभान्वित किया जाएगा। कलेक्टर ने कहा कि जिला प्रशासन के सभी अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा आम जनता के बीच पहुँचकर उनके मांगों एवं समस्याओं के निराकरण हेतु समुचित कार्रवाई सुनिश्चित किया जाएगा। इस अवसर पर श्री चन्द्रवाल ने सांसद श्री नाग एवं अन्य अतिथियों को शिविर में उपस्थिति के लिए धन्यवाद भी ज्ञापित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वरिष्ठ जनप्रतिनिधि श्री पवन साहू ने ग्रामीणों को जनसमस्या निवारण शिविर के महत्व एंव उद्देश्यों के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने जनसमस्या निवारण शिविर को आम जनता एवं ग्रामीणों के मांगों एवं समस्याओं के निराकरण हेतु अत्यंत कारगर माध्यम बताया।

इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों के द्वारा कृषि विभाग के योजना के अंतर्गत कृषकों को उन्नत कृषि बीज वितरण के तहत मक्का बीज का वितरण किया गया। इस दौरान अतिथियों ने नन्हें-मुन्हें बच्चों को पौष्टिक एवं स्वादिष्ट भोजन खिलाकर उनका अन्नप्राशन कराया गया। इसके अलावा गर्भवती माताओं को सुपोषण किट भेंटकर उनके गोद भराई रस्म को पूरा किया गया। इस दौरान शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के द्वारा अपने-अपने विभाग को प्राप्त कुल एवं निराकृत आवेदनों की संख्या तथा लंबित आवेदनों के निराकरण हेतु किए जा रहे कार्यवाही के संबंध में जानकारी दी। इसके अंतर्गत पंचायत एंव ग्रामीण विकास को प्राप्त 99 आवेदनों में से 88 आवेदन, खाद्य विभाग को प्राप्त 11 में से 08 आवेेदनों का मौके पर ही निराकरण किया गया। इसी तरह शिविर में राजस्व विभाग को 18, विद्युत विभाग को 07 आवेदन, वन, कृषि एवं समाज कल्याण विभाग को 02-02 आवेदन, श्रम, चिकित्सा एवं पशु चिकित्सा विभाग को 01-01 आवेदन पत्र प्राप्त हुए। संबंधित विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आज शिविर में निराकरण हेतु शेष रह गए आवेदनों के समुचित निराकरण हेतु उचित कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान कलेक्टर श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे ने शिविर स्थल में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टाॅलों का अवलोकन कर कार्यों के संबंध में जानकारी ली। शिविर में एसडीएम श्रीमती प्रतिमा ठाकरे झा, तहसीलदार श्री आशुतोष शर्मा, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पीताम्बर यादव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Back to top button