देश – बिजली फ्री के बाद अब UP के किसानों को मिल गई ये बड़ी खुशी, लोन माफ की हुई घोषणा! खुशियां हुई दोगुनी #INA

खुशखबरी: अगर आप भी देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश के किसान हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है. क्योंकि किसानों को सरकार ने दोहरी खुशी दी है. हाल ही में सरकार ने चुनाव के समय किया वादा पूरा किया है. जिसमें पात्र किसानों के बिजली के बिल न सिर्फ माफ किये गए थे, बल्कि उन्हें फ्री में बिजली देने की घोषणा की गई थी. लेकिन अब सूचना मिल रही है कि बहुत जल्द यूपी सरकार केसीसी के तहत मिलने वाले कुछ पात्र किसानों का लोन भी माफ करने वाली है. हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर तो कोई घोषणा नहीं हुई है. लेकिन सूत्रों का दावा है कि इसी माह राज्य की योगी सरकार पात्र कर्जदाताओं के लोन माफ करने की घोषणा कर देगी…

यह भी पढ़ें : अभी-अभी आई बड़ी खबर: अब घर बैठे राशन कार्ड के लिए करें अप्लाई, 15 दिन में आ जाएगा

1 लाख तक कर्ज होगा माफ

उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा राज्य के किसानों को कर्ज से राहत दिलाने के लिए किसान कर्ज माफी योजना का संचालन किया जा रहा है जिसके तहत वर्तमान समय में किसान कर्ज माफी योजना की लिस्ट को जारी करने जा रही है. किसान कर्ज माफी योजना के लिस्ट में नाम आने वाले किसानों का ₹100000 तक का कर्ज माफ किया जाएगा. आपको बता दें कि योजना के तहत अब तक 86 लाख किसानों का कर्ज माफ किया जा चुका है और इस वर्ष सरकार द्वारा 33000 से भी अधिक किसानों का कर्ज माफ किया जाना तय माना जा रहा है. 

बिजली की फ्री

किसानों के निजी नलकूपों पर बिजली बिल में 100% तक की छूट दे दी गई है. विभागीय जानकारी के मुताबिक,  इस योजना के तहत 1 अप्रैल 2023 से निजी नलकूप पर कोई भी बिल देने की जरूरत नहीं होगी. यदि इसके पहले का भी कोई बिल बकाया है तो सरकार उसके लिए ब्याज रहित और आसान किस्तों में बिल चुकाने के लिए योजना लाएगी. जानकारी के मुताबिक इसके लिए योगी सरकार ने 2024-25 के बजट में भी 800 करोड़ का प्रावधान किया है. सरकार का दावा है कि इस फैसले से प्रदेश के करीब डेढ़ करोड़ किसानों को सीधा लाभ पहुंचेगा और किसानों की आय बढ़ाने में मदद मिलेगी.


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button