एमपी – Flight Cancelled: भीषण गर्मी के चलते पायलट ने फ्लाइट टेकऑफ से किया इनकार, जानें कितना होता है खतरा #INA

Flight Cancelled: देश के कई राज्यों में इन दिनों सूरज का सितम जारी है. कुछ इलाकों में तो पारा 49 डिग्री सेल्सियस को भी पार कर गया है. ऐसे में लू की चपेट में देश के 23 राज्य आ चुके हैं. इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल भीषण गर्मी के चलते देश के एक राज्य में पायलट ने विमान उड़ाने से मना कर दिया है. इसके पीछे की वजह से बाहर 43 डिग्री सेल्सियस तापमान को बताया गया. ये मामला मध्य प्रदेश के भोपाल शहर का है. यहां इंडिगो एयरलाइंस का एक एयरक्राफ्ट अपने निर्धारित समय पर उड़ान नहीं भर सका.

हैदराबाद के लिए भरना थी उड़ान
इस एयरक्राफ्ट को भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट से हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए रवाना होना था. लेकिन एन वक्त पर पायलट ने बड़ा फैसला लेते हुए विमान को उड़ाने से इनकार कर दिया. एयरक्राफ्ट में सभी 72 यात्रियों की बोर्डिंग पूरी होने के कुछ देर बाद मुसाफिरों को भी इसकी सूचना दे गई गई. 

यह भी पढ़ें – भीषण गर्मी, गर्म हवाएं और धूलभरी आंधी… दिल्ली में कल चुनाव के दिन कैसा रहेगा मौसम? 

क्यों नहीं भरी उड़ान
पायलट ने अचानक उड़ान भरने से इनकार करने की वजह भी बताई, उन्होंने बताया कि बाहरी तापमान अधिक होने की वजह से एयरक्राफ्ट फिलहाल टेकऑफ नहीं किया जाएगा. पायलट ने कहा – ‘यह विमान डिले है, इंजन की परफार्मेंस के कारण इसमें देरी हो रही है, क्‍योंकि बाहर का तापमान काफी ज्‍यादा है. ऐसे में इंजन की परफार्मेंस काफी हद तक रिस्ट्रिक्‍टेड हो जाती है, ऐसे हालात में हम निश्चित तादाद में ही वजन अपने साथ ले जा सकते हैं.’

तापमान की वजह से विमान उड़ाने में क्या खतरा
दरअसल किसी भी विमान के उड़ान के लिए तीन कंपोनेंट जरूरी होते हैं. 
1. एयरक्राफ्ट के इंजन की क्षमता,
2.रन-वे की लंबाई
3.बाहरी तापमान

ऐसे में कोई भी पायलट इन्‍हीं तीनों कंपोनेंट के आधार पर यह निर्धारित करता है कि एयरक्राफ्ट का वेट, टेकऑफ के सही है या फिर नहीं. इंडिगो की उड़ान में देरी के लिए यही तीनों कंपोनेंट मुख्‍यरूप से जिम्‍मेदार थे. 

यह भी पढ़ें – Heat Wave Alert: लू का जानलेवा अटैक, चार गुना हुआ इजाफा, पहले 17 तो अब चपेट में आए 23 राज्य 


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button