एमपी- दिल्ली-NCR में उमस…UP-उत्तराखंड से लेकर राजस्थान तक बारिश का अलर्ट; जानें 8 राज्यों का मौसम – INA
दिल्ली में मानसून अब तक बेअसर रहा है. मौसम विभाग का दावा है कि मानसून समय से आया, लेकिन दिल्ली वालों को इस मानसून का अब तक एहसास नहीं हो सका है. आलम यह है कि पहले दिल्ली वाले लू से परेशान थे और अब जानलेवा उमस ने घर में बैठना तक मुश्किल कर दिया है. दिल्ली एनसीआर में मानसून की एंट्री लेने के बाद से कहीं पर केवल दो दिन बारिश हुई है तो कहीं तीन दिन. इसकी वजह से वातावरण में नमी तो बढ़ गई, लेकिन बारिश ना होने की वजह से गर्मी यथावत है. ऐसे हालात में उमस का लेबल बर्दाश्त के भी बाहर है.
रविवार की रात से ही दिल्ली एनसीआर में इस कदर उमस था कि पंखे कूलर तो बेअसर थे ही, ऐसी भी ठीक से काम नहीं कर पा रहा था. वहीं सोमवार की सुबह चटखारेदार धूप खिली. इसकी वजह से सुबह सुबह ही गर्मी बढ़ गई. मौसम विभाग के मुताबिक आज भी दिल्ली एनसीआर में बारिश होने के आसार कम ही हैं. हालांकि बादलों की आवाजाही लगी रही. हवा की गति भी 5 से 10 किमी के बीच रहेगी. इसके चलते आज दिन में भी गर्मी और उमस से राहत मिलने की उम्मीद ना के बराबर है.
37 डिग्री के पार है दिल्ली का तापमान
फिलहाल राष्ट्रीय राजधानी में अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री बढ़कर 37.1 डिग्री तक दर्ज किया गया है. इसी प्रकार, न्यूनतम तापमान 27.6 डिग्री दर्ज किया गया है. भारतीय मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली एनसीआर में शनिवार की दोपहर हल्की बारिश हुई थी. उस समय मौसम विभाग ने 5 दिन तक लगातार बारिश का दौर जारी रहने का अंदेशा व्यक्त किया था, बावजूद इसके शनिवार के बाद अब तक कहीं बारिश नहीं हुई है. सोमवार के लिए भी मौसम विभाग ने कुछेक स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना जताई है.
नोएडा गाजियाबाद में तापमान 38 डिग्री
इस रिपोर्ट के मुताबिक 16 और 17 जुलाई को कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. मौसम की गतिविधियों के जानकार वैज्ञानिकों के मुताबिक यह स्थिति जुलाई के आखिर तक रह सकती है. उसके बाद दिल्ली एनसीआर में अच्छी बारिश की स्थिति बनेगी. दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में भी गर्मी की वजह से लोग बेहाल हैं. यहां रविवार का अधिकतम तापमान 38 और न्यूनतम 27 दर्ज किया गया था, हालांकि सोमवार को अधिकतम तापमान 38 डिग्री और न्यूनतम तापमान एक डिग्री बढ़ कर 28 डिग्री रहने की संभावना है.
यूपी उत्तराखंड में बारिश की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में आज हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. राजस्थान में भी गरज के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. इसी प्रकार आज जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में छिटपुट बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने 15 से 18 जुलाई के बीच उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और राजस्थान के कई इलाकों में बारिश की संभावना व्यक्त की है. इसी प्रकार 15 और 16 जुलाई को कोंकण और गोवा, महाराष्ट्र तथा कर्नाटक और केरल में बारिश होने की पूरी संभावना है.
Source link