खबर मध्यप्रदेश – निवेशकों को भाया मध्य प्रदेश, 23 हजार करोड़ के मिले प्रस्ताव… रीजनल इन्वेस्टर्स कॉन्क्लेव में बोले CM मोहन यादव – INA

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की पहल पर शुक्रवार को सागर में चौथे रीज़नल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव (आरआईसी) का आयोजन किया गया. इस कोंक्लेव का उद्देश्य प्रदेश में औद्योगिक विकास को प्रोत्साहित करना और निवेशकों को आकर्षित करना था. समिट के दौरान निवेशकों ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में मध्यप्रदेश तेज गति से विकास की ओर आगे बढ़ रहा है. रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव की पहल स्वागत योग्य है.

वहीं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मुख्य अतिथि के रूप में सरकार की व्यावसायिक परिवेश को सुदृढ़ करने और संतुलित विकास को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व देश और मध्यप्रदेश आगे बढ रहा है. हम बुंदेलखण्ड के विकास के लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर विकसित कर रहे हैं. रोजगार के लिए हमने चरणबद्ध रचनाएं बनाई हैं. संभाग स्तर पर Regional Industry Conclave का आयोजन कर पूरे प्रदेश को विकास से जोड़ रहे हैं.

सागर में डाटा सेंटर स्थापित करने का प्रस्ताव

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि यह रीज़नल इंडस्ट्री कोंक्लेव बुंदेलखंड क्षेत्र में महत्वपूर्ण प्रगति को प्रेरित करेगा. महत्वपूर्ण निवेशों के साथ, यह पहल न केवल युवाओं के लिए रोजगार के अवसर उत्पन्न करेगी, बल्कि आसपास और संबद्ध व्यवसायों की वृद्धि को भी प्रोत्साहित करेगी, जिससे समग्र क्षेत्रीय विकास को बढ़ावा मिलेगा.

उन्होंने कहा कि सागर में डाटा सेंटर स्थापित करने के लिए एक बड़ा प्रस्ताव मिला है. प्रदेश में उद्योग व्यवसाय से जुडे़ घराने लगातार सहयोग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि गरीबों, महिलाओं, किसानों और युवाओं के हित में सभी प्रकार के उद्योग स्थापित करने और रोजगार दिलाने के प्रयास किए जा रहे हैं. लोगों को उनकी क्षमता के अनुसार रोजगार दिलाने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है. व्यापार और व्यवसाय के लिए प्रदेश में अनुकूल अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं. आने वाले 5 साल में राज्य की अर्थव्यवस्था दोगुनी करने का लक्ष्य है, जिसे हम तीन साल में ही पूरा करने का प्रयास करेंगे.

23 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले

सीएम यादव ने कहा कि सागर में आयोजित कॉन्क्लेव में करीब 23181 करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं, जिसमें करीब 27375 रोजगार पैदा होने की संभावना है. वृहद् श्रेणी की इकाई स्थापित करने के लिए 22241 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं. एमएसएमई इकाई स्थापित करने के लिए 940 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए.

Regional Industry Conclave Sagar

जारी किए 96 इकाइयों को आशय पत्र

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उद्योग संबंधित प्रतिष्ठानों का वर्चुअल उदघाटन/भूमिपूजन किया और निवेशकों को 96 इकाइयों के आशय पत्र जारी किये गये, जिनमें 240 एकड़ भूमि आवंटित की गई, जिसमें 1560 करोड़ से अधिक का पूंजी निवेश और 5900 से अधिक लोगों के लिए रोजगार प्रस्तावित है. बुंदेलखंड हैकैथॉन के आयोजन के तहत 60 स्टार्टअप द्वारा भाग लिया गया, जिसमें प्रतिभागी स्टार्टअप में से विजेता प्रथम 5 स्टार्टअप को पुरस्कार राशि, ट्रॉफी तथा प्रशंसा पत्र, माननीय मुख्यमंत्रीजी द्वारा प्रदान किए गए.

3500 से अधिक प्रतिभागी हुए शामिल

सागर में आयोजित कॉन्क्लेव में 3500 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिनमें 6 देशों (मंगोलिया, थाईलैंड, अल्जीरिया, केन्या, कनाडा और ईरान) के अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधि, विदेशी राजनयिक/ मिशन, 150 विशिष्ट अतिथि, 700 से अधिक विशेष आमंत्रित सदस्य और 1000 से अधिक एमएसएमई प्रतिभागी शामिल रहे.

कोंक्लेव का फोकस मुख्यतः पेट्रोकेमिकल्स, नवीकरणीय ऊर्जा, टेक्सटाइल एवं गारमेंट, पर्यटन, हस्तशिल्प, कृषि, डेयरी और खाद्य प्रसंस्करण आदि सेक्टर में निवेश पर था। सम्मेलन में विचारों, नवाचारों और निवेशों के आदान-प्रदान का मंच प्रदान किया गया, जहां मध्य प्रदेश को एक तेजी से विकसित होते औद्योगिक केंद्र के रूप में प्रदर्शित किया गया.

निवेशकों ने साझा किये अपने अनुभव

समिट के दौरान प्रमुख उद्योगपतियों ने अपने अपने अनुभव साझा किए. मध्यप्रदेश में निवेश की अपार संभावनाओं को जताते हुए प्रसन्नता व्यक्त की. उन्होंने मध्यप्रदेश सरकार की सकारत्मक पहल की सराहना करते हुए निवेश के लिए सबसे अच्छे प्रदेश के रूप में मध्यप्रदेश को बताया. इस दौरान सुधीर अग्रवाल, चेयरमैन, सागर ग्रुप, संजय खन्ना, डायरेक्टर एरिफ़ाइनरी भारत पैट्रोलियम कार्पोरेशन मुंबई, सुनील बंसल, एम.डी. बंसल ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज़, भोपाल, पंकज ओसवाल, एमडी, मध्य भारत एग्रो ने राज्य के औद्योगिक परिदृश्य और विकास संभावनाओं पर अपने विचार साझा किए.


Source link

Back to top button