ख़बर – एग्जाम देने गए बीजेपी नेता के बेटे का अपहरण,पुलिस जांच में जुटी- INA
दानापुर। बीजेपी नेता के अपहरण का मामला सामने आया है। बीजेपी नेता राजेश सिंह दानापुर के डिफेंस कॉलोनी में रहते है उनका बेटा आशु बी फार्मा का एग्जाम देने सारण गया था। वहीं से आशु ने फोन करके आपने मां से कहा की उसका अपहरण हो गया है गेमिंग वाले उसे पीट रहे है उसे बचा लो ,लेकिन पिता से कुछ मत कहना नही तो ओ उसे मार डालेंगे।
पिता को आशु की अपहरण की बात पता चली तो उन्होंने थाना में अपहरण की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस का कहना है अपहरण की शिकायत मिली है, तीन टीम बनाकर जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे