ख़बर – जैसलमेर में थाना फलसुण्ड पुलिस की गाड़ी को टक्कर मारने के मामले में मुल्जिम गिरफ्तार, किशोर को किया निरूद्ध- INA
जैसलमेर। जैसलमेर में पीछा कर रही पुलिस टीम की गाड़ी को टक्कर मार क्षतिग्रस्त कर फरार होने की कोशिश कर रहे आरोपी मेजर सिंह उर्फ महेंद्र सिंह पुत्र स्वरूप सिंह (21) निवासी रासारा का तला (मुंगेरिया थाना शिव जिला बाड़मेर) को गिरफ्तार कर थाना फलसूंड पुलिस की टीम ने एक किशोर को निरूद्ध किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने बताया कि सोमवार को एसएचओ फलसुण्ड ओमाराम मय जाब्ता सरकारी वाहन बोलेरो 112 नम्बर के थाना क्षेत्र में गश्त की जा रही थी। इसी दौरान गांव राजमथाई में एक बिना नम्बरी स्विफ्ट वीडीआई कार खड़ी दिखाई दी। पुलिस को देखकर कार सवार दो व्यक्ति कार लेकर भीखोड़ाई की ओर भाग गये।
जिसका पीछा कर बलाड़, भीखोड़ाई होते हुये झलोड़ा फांटा पोकरण रोड़ पर ग्रामीणों के सहयोग से रूकवाने का प्रयास किया तो चालक ने कार वापस भीखोड़ाई की तरफ घुमा दी। रोकने का प्रयास करने पर बचने के लिए कार चालक ने सरकारी गाड़ी 112 के टक्कर मार क्षतिग्रस्त कर दी। उसके बाद दोनों व्यक्ति कार को छोड़ कर के भाग गये।
इनको पुलिस जाब्ता द्वारा करीब 300 मीटर पीछा कर दस्तयाब किया गया। घटना के संबंध में थाना फलसुण्ड में प्रकरण दर्ज कर आरोपी मेजरसिंह उर्फ महेन्द्र सिंह को बाद पूछताछ गिरफतार कर किशोर को निरूद्ध किया गया। प्रकरण में विस्तृत पूछताछ की गई तो गिरफ्तार आरोपी द्वारा चोरी की आठ वारदातें एवं नाबालिग द्वारा छह वारदातें करना स्वीकार किया।
ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे