ख़बर – सांचौर में वांछित 10 हजार के इनामी सहित जोधपुर के हिस्ट्रीशीटर को किया गिरफ्तार, एक पिस्टल, मैग्जीन में लोड 7 कारतूस सहित जब्त- INA


बाड़मेर। बाड़मेर जिले की स्पेशल टीम एवं थाना सेड़वा पुलिस की टीम ने सांचौर जिले के थाना झाब में 3.376 किलो एमडी ड्रग सप्लाई के मामले में वांछित ₹10000 के इनामी सहित जोधपुर के थाना झंवर के हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार कर एक पिस्टल जब्त की है, जिसकी मैगजीन में सात कारतूस थे।




एसपी नरेंद्र सिंह मीना ने बताया कि जिले में वांछित अपराधियों की धर पकड़ के लिए सभी एसएचओ व डीएसटी को निर्देश दिए जाकर अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत एसएचओ सेड़वा दीप सिंह एवं डीएसटी प्रभारी विक्रम सिंह चारण की टीम द्वारा एनडीपीएस एक्ट के मामले में वांछित 10 हजार रुपये के इनामी राजूराम उर्फ राजसा बिश्नोई पुत्र दाणु राम निवासी फतेह सागर थाना लोहावट जिला फलोदी एवं जोधपुर में थाना झंवर के हिस्ट्रीशीटर सुभाष गोदारा पुत्र जुगता राम निवासी लूणावास खारा थाना झंवर को गिरफ्तार कर अवैध लोडेड पिस्टल व सात कारतूस जब्त किए हैं।

एसपी मीना ने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपियों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान एवं अवैध हथियार की खरीद-फरोख्त के बारे में पूछताछ की जा रही है। गिरफ्तार दोनों आरोपी बदमाश प्रवृत्ति के है। इनके विरुद्ध आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, फिरौती, लूट, डकैती, हत्या का प्रयास, चोरी जैसे कुल 23 आपराधिक मामले विभिन्न जिलों में दर्ज हैं। आरोपी बदमाश राजूराम के विरुद्ध आठ एवं सुभाष गोदारा के विरुद्ध 15 आपराधिक प्रकरण दर्ज है।

ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे




Source link

Back to top button