ख़बर – जालंधर पुलिस ने चोर गिरोह की 3 महिलाओं और 1 व्यक्ति को किया गिरफ्तार- INA


जालंधर। एसएसपी हरकमलप्रीत सिंह खख के निर्देश पर नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जसरूप कोर बंथ की टीम ने पंजाब नेशनल बैंक मेहतपुर में एक बुजुर्ग महिला के 40 हजार रुपए चुराने वाले गिरोह की 3 महिलाओं और 1 व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।




पीपीएस उकार सिंह बरार ने बताया कि गत 27 अगस्त को पंजाब नेशनल बैंक मेहतपुर से जसबीर कोर पत्नी मघर सिंह निवासी अदरामन थाना मेहतपुर ने एक अज्ञात महिला से 40 हजार रुपए चुरा लिए और ऑटो में भाग गई। जिसमें थाना मैहतपुर में मामला दर्ज किया गया। इस पर उन्होंने प्रकरण में वांछित अभियुक्तों को आधुनिक ट्रेस पद्धति से पता लगाने में सफलता प्राप्त की।
इन आरोपियों ने इस घटना को अंजाम देने के लिए ऑटो का इस्तेमाल किया था। मेहतपुर थाने की पुलिस पार्टी ने मामले में ऑटो चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है। इन अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
इनमें अनन्या सुरोरी वीरू निवासी मध्य प्रदेश हाल निवासी रेलवे स्टेशन लुधियाना, सलोनी पत्नी प्रदीप निवासी मध्य प्रदेश हाल निवासी रेलवे स्टेशन लुधियाना, भावना पुत्री नंदकिशोर निवासी राजस्थान हाल निवासी रेलवे स्टेशन लुधियाना और देविन्दर शर्मा पुत्र भागशाल शर्मा निवासी बेगोवाल थाना दोराहा जिला लुधियाना हैं।

ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे




Source link

Back to top button