ख़बर – क्राइम स्टोरीः लिव इन में रह रही महिला पार्टनर से छेड़छाड़ के शक में लाठी और लोहे के तार से की थी हत्या- INA


चूरू। चूरू जिले के तारानगर थाना क्षेत्र में शनिवार को एक खेत में मिले होमगार्ड के जवान के शव के ब्लाइंड मामले का थाना पुलिस ने खुलासा कर मुख्य आरोपी गोविंदराम पुत्र ऋषि कुमार निवासी देगावास तारानगर, सहआरोपी राकेश कुमार पुत्र सीताराम माली निवासी राजपूत कन्या छात्रावास के पास थाना तारानगर एवं सुरेश कुमार माली पुत्र कमल प्रसाद निवासी चौधरी कॉलेज के पास थाना तारानगर को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में फरार मुल्जिमों के बारे में पुलिस को महत्वपूर्ण इनपुट मिले हैं।




एसपी जय यादव ने बताया कि 31 अगस्त की सुबह तारानगर पुलिस को सूचना मिली कि होमगार्ड जवान भगवाना राम कल 30 अगस्त को अपने खेत पर गया था, जो वापस नहीं लौटा। सूचना पर एएसआई सुमेर सिंह मय टीम के तुरंत भगवाना राम की खेत पर पहुंचे। जहां पहले से उसका चचेरा भाई सुनील कुमार मौजूद था। तलाश के दौरान पुलिस को पड़ौस में पालाराम माली नाम के व्यक्ति के खेत में बनी झोपड़ी से एक व्यक्ति की लाश मिली। जिसकी शिनाख्त सुनील कुमार ने अपने ताऊ के लड़के भगवाना राम के रूप में की।
सुनील की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।
घटना की गम्भीरता को देखते हुए एसपी यादव द्वारा घटना की खुलासे और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोरी लाल व सीओ मीनाक्षी के सुपरविजन एवं एसएचओ गौरव खिड़िया के नेतृत्व में एएसआई सुमेर सिंह, हैड कांस्टेबल सुभाष चंद्र व हैड कांस्टेबल महेश चन्द की अलग-अलग टीमें गठित की गई।
कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए एएसआई सुमेर सिंह की टीम द्वारा आरोपी सुरेश कुमार माली को 40-50 खेतों में पीछा कर ग्रामीणों की सहायता से पकड़ा।
घटना का मुख्य आरोपी गोविंदराम जो घटना के बाद बाइक लेकर फरार हो गया था, हैड कांस्टेबल सुभाष चंद्र की टीम पीछा करते हुए नोहर पहुंची जहां से घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की गई, लेकिन आरोपी वहां से फरार हो गया। टीम को रावतसर के पास मुल्जिमों के छिपने की सूचना मिली। जिस पर टीम ने लगभग 50-60 खेतों में ग्रामीणों के सहयोग से आरोपियों की तलाश की।
पूछताछ में हुआ हत्या के कारण का खुलासाः
मृतक भगवाना राम होमगार्ड में नौकरी करता था। इस कारण उसने अपने खेत को आरोपी गोविंदराम को पांती पर कृषि के लिए दे रखा था। गोविंद राम अपनी लिव इन पार्टनर सरनजीत कौर के साथ भगवानाराम के खेत में ही ढाणी बनाकर रहता था। 30 अगस्त की सुबह खेत को संभालने के लिए भगवानाराम पहुंचा तो वहां उसे गोविंद राम, राकेश कुमार व सुरेश कुमार मिले। कुछ देर बाद तीन आरोपी मजदूरी करने दूसरे खेतों में चले गए, भगवाना राम खेत में ही मौजूद था। इस वजह से गोविंदराम को शक हुआ कि वह उसकी लिव इन पार्टनर के साथ गलत हरकत कर सकता है। यह सोचकर तीनों वापस खेत में लौटे। तब भगवाना राम खेत में ही था।
गोविंद राम ने अपनी लिव इन पार्टनर से पूछा तो उसने भगवाना राम द्वारा छेड़छाड़ करना बताया। इस पर तीनों ने लाठी व लोहे के तारों से भगवाना राम के साथ मारपीट की, जिससे उसकी मौत हो गई। मुल्जिम बाइक पर शव को ले गए और पुलिस को भ्रमित करने के लिए पालाराम के खेत में बनी झोपड़ी में डाल दिया जो पूर्व से ही विवादित चल रहा था।

ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे




Source link

Back to top button