ख़बर – मादक पदार्थ तस्करी में 6 साल से फरार 10 हजार रूपये ईनामी अभियुक्त गिरफ्तार- INA


चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ में कोतवाली निंबाहेड़ा थाना पुलिस ने 71 किलो अवैध अफीम तस्करी में 6 साल से फरार 10 हजार रूपये के इनामी अभियुक्त विष्णु नागदा पुत्र भगत राम नागदा (36) निवासी रेवली देवली थाना नीमच सीटी मध्यप्रदेश को गिरफ्तार किया है।




एसपी सुधीर जोशी ने बताया कि 24 अप्रैल 2018 को थाना कोतवाली निम्बाहेडा पुलिस ने कल्याणपुरा-केली रोड पर नाकाबन्दी में एक क्रेटा कार से 71 किलो अवैध अफीम जब्त कर आरोपी चौथमल को गिरफ्तार किया था। आरोपी चौथमल को अफीम सप्लाई का आरोपी विष्णु नागदा तभी फरार चल रहा था। जिस पर 10 हजार रुपये का ईनाम जारी किया गया।

लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने से मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी जोशी द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पर्वत सिंह व सीओ बद्रीप्रसाद के सुपरविजन एवं एसएचओ रामसुमेर के नेतृत्व मे विष्णु नागदा की तलाश के लिये एएसआई सूरज कुमार तथा कांस्टेबल देवेंद्र वीरेंद्र की टीम का गठन किया गया। गठित टीम अभियुक्त विष्णु नागदा की तलाश लगातार मन्दसौर, नीमच व नाहरगढ की तरफ कर रही थी।

इसी दौरान गुरुवार 19 जून को एएसआई सूरज कुमार को मुखबिर से सूचना मिली कि विष्णु नागदा आज नीमच आया हुआ है तथा कुछ ही देर मे मन्दसौर की तरफ जाने के लिये हरकिया खाल फंटा पर आयेगा। सूचना पर पुलिस टीम तुरन्त हरकिया खाल फंटा पहुची, जहां मुखबिर के बताये हुलिये का एक व्यक्ति बस का इंतजार करता दिखाई दिया।

पुलिस को बावर्दी देख व्यक्ति भागने लगा, जिसे एएसआई सूरज कुमार मय टीम ने घेरा देकर पकड़ कर नाम पता पूछा तो उसने अपने नाम विष्णु नागदा बताया। अभियुक्त विष्णु गिरफ्तारी से बचने के लिये मोबाईल व किसी भी प्रकार की डिवाईस का प्रयोग नही करता था तथा मन्दसौर व उज्जैन की तरफ भेष बदलकर रहता था। अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिये निम्बाहेडा पुलिस ने काफी दिनो तक उसके रहने के ठिकानों की रैकी कर और मुखबीर एक्टिव किये।

ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे




Source link

Back to top button