ख़बर – मुठभेड़ में एक बदमाश ढेर, भरत ज्वैलर्स डकैती कांड में लिप्त और 1 लाख रुपए का इनामी था- INA
उन्नाव। अचलगंज थानाक्षेत्र के कोलुहागाड़ा बेथर मार्ग पर सोमवार सुबह करीब चार बजे पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम के साथ बदमाशों की मुठभेड़ हो गई। जिसमे एक बदमाश अनुज प्रताप सिंह ढ़ेर हो गया जबकि एक अन्य बदमाश अंधेरे का फायदा उठा कर भागने में सफल रहा।
आपको बता दें कि सुल्तानपुर जनपद के भरत ज्वेलर्स में हुई डकैती कांड के आरोपी अनुज प्रताप सिंह को पुलिस घटना के बाद से लगातार ढूंढ रही थी। जिसके बाद आज एसटीएफ और उन्नाव पुलिस को अनुज प्रताप के उन्नाव में होने का इनपुट मिला था। जिसके बाद सुबह चार बजे कोलुहा गाड़ा बेथर मार्ग से अनुज प्रताप सिंह और उसके एक साथी के कही मूवमेंट करने की सूचना मिली थी। जिसके बाद एसटीएफ और पुलिस ने उसे घेर लिया।
बदमाशो द्वारा पुलिस पर फायरिंग की गई, जिसमे जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गोली चलाई। गोली अनुज प्रताप सिंह के सिर में लगी। जबकि अनुज प्रताप सिंह का एक अन्य साथी अंधेरे का फायदा उठा कर मौके से फरार हो गया। घायल अवस्था में अनुज प्रताप को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया गया।
पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने बताया कि एसटीएफ लखनऊ टीम और बदमाशो के साथ मुठभेड़ हो गई। जिसमे एक बदमाश घायल हो गया जबकि उसका दूसरा साथी अंधेरे का फायदा उठा कर भाग गया। घायल को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेजा गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित किया है। इस बदमाश की पहचान अनुज प्रताप सिंह पुत्र धर्मराज सिंह जनपद अमेठी के रूप में हुई है।
यह बदमाश एक लाख का इनामिया था और सुल्तानपुर डकैती घटना में वांछित था। मौके से दो पिस्टल, 7 खोखे कारतूस और 3 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। इसके अलावा मौके से एक बैग बरामद हुआ है जिसमे चांदी के ज्वेलरी है। साथ ही मौके से एक मोटरसाइकिल पैशन प्रो बरामद हुई हैं, जिसको लेकर अचलगंज पुलिस वैधानिक कार्रवाई कर रही है।
ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे