ख़बर – गुलाबबाग के गार्ड को बन्धक बना चन्दन चोरी करने वाली गैंग का मुख्य सरगना गिरफ्तार- INA
-छह जिलों में आरोपी पर हत्या, लूट, डकैती सहित 30 आपराधिक मुकदमे है दर्ज
उदयपुर। जिले की सूरजपोल थाना पुलिस की टीम ने 17 जुलाई की रात गुलाब बाग के गार्ड को बंधक बनाकर चंदन के पेड़ चोरी करने के मामले में गैंग के मुख्य सरगना उदय लाल पुत्र गंगाराम निवासी पुरबिया मोहल्ला भादसोड़ा जिला चित्तौड़गढ़ को गिरफ्तार किया है। मामले में पुलिस दो आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार कर चुकी है।
एसपी योगेश गोयल ने बताया कि 17 जुलाई को गुलाब बाग के गार्ड दशरथ सोनी ने रिपोर्ट दी कि मैं व मेरा सहकर्मी राजकुमार कुमावत दोनो ही आज रात डयूटी पर थे। सुबह करीब 3.20 बजे 6 अज्ञात व्यक्ति मुॅह पर कपडा बांधकर आये। हम दोनो को धारदार हथियार की नोक पर बन्धक बना डरा धमका कर मुख्य गेट से पीछे की तरफ ले जाकर बांध दिया। बदमाश पार्किंग के पास से दो बडे चन्दन के पेड काटकर ले गये। रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
एसपी गोयल के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा व सीओ छगन पुरोहित के सुपरविजन एवं एसेहो रतन सिंह चौहान के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा पूर्व में 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर घटना के समय काम में लिया गया वाहन व चोरी हुये चन्दन के पेड बरामद किये गये थे तथा प्रकरण में शेष अभियुक्तों की तलाश जारी थी।
शेष अभियुक्तों की तलाश के क्रम में टीम द्वारा उक्त घटना के मुख्य सरगना एवं गार्ड को बन्धक बनाने वाले थाना भादसोडा के हिस्ट्रीशीटर उदयलाल को आसूचना एवं तकनिकी सहायता से गिरफ्तार कर अनुसन्धान के बाद न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। अभियुक्त के विरूद्ध हत्या, लूट, डकैती, चोरी, फिरौती, अपहरण, नकबजन आदि के करीब 30 प्रकरण डुगंरपुर, उदयपुर, चितौडगढ़, राजसमन्द, कोटा व भीलवाड़ा जिलो में पंजीबद्ध हो न्यायालय में चालान हुआ है। अभियुक्त हत्या के प्रकरण में जमानत पर चल रहा था।
ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे