ख़बर – गार्डन वैली स्कूल के ट्रस्टी को अज्ञात लोगों ने मारी गोली, गंभीर रूप से घायल- INA


लुधियाना। माछीवाड़ा साहिब के अलावा राज्य में कई अन्य स्कूल चलाने वाले गार्डन वैली इंटरनेशनल स्कूल के ट्रस्टी बलदेव सिंह पर दोपहर को अज्ञात लोगों ने गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।




प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बलदेव सिंह नामधारी आज अपने माछीवाड़ा साहिब के नजदीकी स्कूल से अपने घर चंडीगढ़ के लिए निकल रहे थे, तभी 3 किलोमीटर दूर सरहिंद नहर के गढ़ी पुल पर अज्ञात कार सवारों ने उन्हें गोली मार दी।
बलदेव सिंह नामधारी के मुताबिक, आई-20 कार पर आए 2 कार सवारों ने उसी कार में टक्कर मारी और फायरिंग की। इस हमले में वे घायल हो गए और उन्हें समराला अस्पताल लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया।
घटना की सूचना मिलते ही एस.पी सौरव जिंदल, डीएसपी तरलोचन सिंह, डीएसपी (डी) गुरविंदर सिंह बराड़ पुलिस पार्टी सहित मौके पर पहुंचे, जो स्कूल से लेकर घटना स्थल तक लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रहे हैं।
मीडिया से बात करते हुए एसपी. सौरव जिंदल ने कहा कि गार्डन वैली के ट्रस्टी पर हुए जानलेवा हमले की जांच की जा रही है और आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि ऐसा सामने नहीं आया कि बलदेव सिंह को पहले कोई धमकी मिली हो।
इस संबंध में घायल बलदेव सिंह नामधारी ने बताया कि उन पर अचानक हमला हुआ और एक आई-20 कार उनके पास रुकी, जिसमें से उस व्यक्ति ने गोली चला दी। उन्होंने कहा कि मुझसे किसी को कोई शिकायत नहीं है.
जिस वक्त बलदेव सिंह की गोली मारकर हत्या की गई, उस वक्त वह मोबाइल फोन पर बात कर रहे थे।
हमलावर ने बलदेव सिंह के सिर में मारने के लिए गोली चलाई तो फोन कान पर होने के कारण गोली मोबाइल फोन में फंस गई, जिसका एक हिस्सा उनके शरीर पर लगा।
अगर मोबाइल कान पर न लगाया होता तो यह गोली जानलेवा साबित हो सकती थी। बलदेव सिंह नामधारी बेहद मिलनसार और सौम्य स्वभाव के मालिक हैं और बड़ा सवाल यह है कि उन पर जानलेवा हमला क्यों हुआ।

ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे




Source link

Back to top button