ख़बर – बाईक पर लोहे के चद्दर से बने बक्से में छिपा कर ले जाते एक नाबालिग डिटेन- INA


चित्तौड़गढ़। बिजयपुर थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरूद्व कार्रवाई करते हुए एक मोटरसाईकिल पर लोहे के चद्दर से बने बक्से में छिपा कर ले जाते 60 किलो 490 ग्राम अवैध डोडाचूरा को जब्त कर एक विधि से संघर्षरत बालक को डिटेन किया है।




जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ व रोकथाम के समस्त थानाधिकारियों को निर्देश दिए गए। इसी क्रम में एएसपी चित्तौड़गढ़ परबत सिंह के निर्देशन एवं वृताधिकारी ग्रामीण चितौडगढ़ शिव प्रकाश के पर्यवेक्षण में थानाधिकारी बिजयपुर पन्नालाल मय कांस्टेबल सतीश व राजेन्द्र सिंह एवं अभयपुर पुलिस चौकी के एएसआई प्रेमगिरी, कांस्टेबल हरप्रीत सिंह व हेमराज द्वारा भडाणा का खेडा जाने वाले तिराहे पर नाकाबन्दी की जा रही थी।

इसी दौरान सादी की तरफ से एक मोटरसाईकिल पर सवार एक व्यक्ति आया। मोटर साईकिल पर पीछे सीट पर सफेद रंग का बक्सा लगा हुआ था। जिसे पुलिस जाप्ता द्वारा घेरा देकर रोका। मोटरसाईकिल चालक विधी से संघर्षरत बालक को डिटेन कर तलाशी ली। मोटरसाईकिल पर पीछे की सीट पर चद्दर से निर्मित बक्से के अंदर तीन खाने बने हुये जिसमें दो खाने साईडों में बड़े साईज के एवं एक खाना बीच में छोटा साईज का था।

दोनों बड़े खानों में एक-एक प्लास्टिक के कट्टा रखा हुआ था। पुलिस ने दोनों कट्टो में भरा 60 किलो 490 ग्राम अवैध अफीम डोडाचुरा एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल को जब्त कर थाना बिजयपुर पर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान जारी है।

ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे




Source link

Back to top button