ख़बर – सरकारी नौकरी लगवाने का झांसा देकर ठगी का आरोपी गिरफ्तार, पुलिस का अधिकारी बनकर बेरोजगार गरीब बच्चों को देता था झांसा- INA


भरतपुर। भरतपुर जिले की मथुरा गेट थाना पुलिस ने ऐसे शातिर ठग अमरचंद गडरिया पुत्र हीरालाल बघेल (48) निवासी पिडयानी थाना चिकसाना को गिरफ्तार किया है, जो सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर गरीब बेरोजगार बच्चों को अपना शिकार बनाता था। वर्दी में फोटो दिखा पुलिस अधिकारी बनकर जाल में फंसाता और उनसे मोटी रकम ऐंठ लेता।




एसपी मृदुल कच्छावा ने बताया कि 19 अक्टूबर को न्यू सिविल लाइंस कॉलोनी निवासी पिंकी जाट पत्नी कुलदीप ने थाना मथुरा गेट पर रिपोर्ट दी कि 10 जनवरी 2019 को आरोपी अमरचंद बघेल ने उसके भाई को सरकारी नौकरी लगवाने का झांसा देकर उससे 5.50 लाख रुपये लेकर हड़प लिए। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।

एसपी कच्छावा ने बताया कि वांछित अपराधियों की धर पकड़ के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतीश यादव व सीओ पंकज यादव के सुपरविजन एवं एसएचओ करण सिंह के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा आरोपी अमरचंद बघेल को आसूचना संकलन एवं तकनीकी सहायता के आधार पर दस्तयाब कर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से अग्रिम पूछताछ की जा रही है।

इंस्पेक्टर या डीएसपी की वर्दी पहन खुद को सीआईडी अधिकारी बताता

आरोपी अमरचंद बघेल पुलिस निरीक्षक एवं डीएसपी की वर्दी पहन कर अपने आप को सीआईडी का अधिकारी बताता अलग-अलग स्थान पर जाकर पढ़ने वाले बच्चों के सामने फर्जी वर्दी पहन सरकारी नौकरी दिलवाने का झांसा देकर लाखों रुपए ठग लेता। इसके साथ ही विभिन्न मुकदमो में उच्च अधिकारियों व सीआईडी से मदद कराने का झांसा देकर भी ठगी किया करता था। आरोपी वारदात के लिए अलग-अलग सिम लेकर बातचीत करता था

ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे




Source link

Back to top button