ख़बर – अपहरण एवं मारपीट मामले में मुख्य आरोपी हिस्ट्रीशीटर सहित दो गिरफ्तार- INA
बाड़मेर। बाड़मेर में पुरानी रंजिश के चलते एक युवक को अगवा कर गंभीर मारपीट करने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी एवं धोरीमना थाना के हिस्ट्रीशीटर मांगीलाल बिश्नोई पुत्र सरजन राम निवासी राणासर कल्ला थाना धोरीमन्ना एवं उसके साथी महिपाल बिश्नोई पुत्र पुनमा राम निवासी सियागो का वास थाना धोरीमन्ना को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
एसपी नरेंद्र सिंह मीना ने बताया कि 26 सितंबर को पुरानी रंजिश के चलते आरोपी मांगीलाल बिश्नोई एवं इसके साथियों ने जलाबेरी निवासी युवक सरजन राम बिश्नोई का पीछा कर पनोरिया गांव के पास गाड़ी से टक्कर मारकर रोका। उसके बाद युवक को अपनी गाड़ी में अगवा कर गंभीर तरीके से मारपीट कर सुनसान जगह पर पटक कर भाग गए। पीड़ित सरजन राम की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।
एसपी मीना ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जसाराम बोस व सीओ जीवनलाल के सुपरविजन एवं एसएचओ बिशन सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। पूर्व में टीम द्वारा दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। मुख्य आरोपी मांगीलाल बिश्नोई घटना के बाद से ही फरार चल रहा था।
एसएचओ विशन सिंह एवं एएसआई लाखाराम मय टीम द्वारा गहन अनुसंधान, आसूचना संकलन व तकनीकी सहयोग से भरसक प्रयत्न करते हुए मुख्य आरोपी हिस्ट्रीशीटर मांगीलाल बिश्नोई और उसके साथी महिपाल बिश्नोई को गिरफ्तार किया गया है। मामले में अग्रिम अनुसंधान व पूछताछ की जा रही है। इस कार्रवाई में थाना बाखासर के कांस्टेबल दिनेश सिंह एवं डीएसटी के कांस्टेबल गोपाल की विशेष भूमिका रही।
ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे