ख़बर – पति को आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाली पत्नी गिरफ्तार- INA
दौसा। सिकन्दरा पुलिस ने पति को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने वाली महिला को गिरफ्तार कर लिया है। थानाधिकारी सुणीलाल ने बताया कि 13 सितंबर को सज्जन सिंह गर्जर को आत्म हत्या के लिए प्रेरित करने वाली पिंकी गुर्जर को गिरफ्तार किया गया है।
इस मामले में परिवादी लखन सिंह पुत्र घमण्डी गुर्जर निवासी रामगढ ने रिपोर्ट पेश की थी कि उसके छोटे भाई सज्जन सिंह की पत्नी पिंकी गुर्जर के राहुल पुत्र जगदीश गुर्जर निवासी कलाली का बास बसवा के साथ अवैध सम्बन्ध हैं। जिसका पता चलने पर सज्जन सिंह ने उसकी पत्नी पिंकी को ऐसा करने के लिये समझाया, लेकिन वह नहीं मानी। उसके बाद पिंकी के पीहर पक्ष, पिंकी के पिता निहाल सिंह व दादा बाबूलाल एवं भाई विक्रम सिंह निवासी शेखपुर को भी बताया।
पिंकी को समझाने के लिये कई बार कहा, लेकिन उन्होंने उल्टा उसके भाई सज्जन सिंह को ही धमकाया। इसके बावजूद पिंकी व राहुल गुर्जर के बीच अवैध सम्बन्ध लगातार जारी रहे। इनके बीच अवैध सम्बन्धों की वजह से भाई सज्जन को आत्महत्या करने के लिये मजबूर कर दिया और मानसिक रुप से परेशान होकर सज्जन सिंह ने फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली।
पिंकी पत्नी सज्जन सिंह, राहुल पुत्र जगदीश, निहाल सिंह बाबूलाल, विक्रम सिंह को गिरफ्तार करने की मांग की थी। नामजद आरोपी पिंकी गुर्जर के खिलाफ धारा 108 बीएनएस का जुर्म प्रमाणित पाये जाने पर पिंकी गुर्जर को गिरफ्तार किया गया।
ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे