ख़बर – नकली करेंसी के साथ चार आरोपी गिरफ्तार, नाबालिग निरुद्ध- INA
-5400 रुपये की नकली व 2150 रुपए असली नोट एवं एक आल्टो कार जब्त
भीलवाड़ा। भीलवाड़ा जिले की कारोई थाना पुलिस ने शनिवार की रात नाकाबंदी में मध्य प्रदेश नंबर की एक आल्टो कार में सवार नाबालिक सहित पांच जनों को पकड़ 5400 के नकली एवं 2150 रुपए के असली नोट बरामद किए हैं। पुलिस ने कार सवार रवि निगम पुत्र ओमप्रकाश (37) व हर्षवर्धन सिहं पुत्र गजराज सिहं (20) निवासी न्यु बापु नगर थाना प्रतापनगर भीलवाडा एवं प्रधुमन सिहं पुत्र रणजीत सिहं (19) व गौतम सिहं पुत्र विक्रम सिहं निवासी भोपुर थाना बालघाट जिला करोली को गिरफ्तार कर एक नाबालिक को निरुद्ध कर लिया।
एसपी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि अपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोशन पटेल व सीओ रविंद्र प्रताप सिंह के सुपरविजन में शनिवार रात एसएचओ कारोई लक्ष्मी नारायण गुर्जर मय टीम द्वारा तहसील कार्यालय के सामने नेशनल हाईवे पर नाकाबंदी की गई थी। इसी दौरान टीम के कांस्टेबल विक्रम व सुरेंद्र को मुखबिर से सूचना मिली कि गंगापुर की तरफ से आ रही एमपी नंबर की अल्टो कार में सवार पांच युवक नकली नोट बाजार में खपाने हाईवे से होकर भीलवाड़ा की तरफ आ रहे हैं।
एसपी सिंह ने बताया कि रात करीब 11:00 बजे मुखबिर की सूचना के अनुसार एक कार आती हुई दिखाई दी, जिसे रुकने का इशारा करने पर चालक तेज गति से भागने लगा। टीम ने घेराबंदी कर बड़ी मुश्किल से गाड़ी को रोका। कार में रवि निगम, हर्षवर्धन सिहं, प्रधुमन सिहं, गौतम सिहं व एक नाबालिग सवार थे।
पुलिस ने तलाशी ली तो इनके पास से तो 200-200 रुपये के 27 नकली नोट कुल रकम 5400 एवं 2150 रुपए के असली नोट मिले। इस पर उक्त रकम व कार जब्त कर चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर नाबालिग को निरुद्ध किया गया। आरोपी यह नोट कहां से लाएं, कहां ले जा रहे थे और अन्य कौन-कौन से साथी है। इसके बारे में पुलिस गहनता से पूछताछ कर रही है।
ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे