ख़बर – चौराहा खैरू बड़ी मे व्यापारी पर जानलेवा हमला करने वाले 03 आरोपी गिरफ्तार- INA
चूरू। चूरू जिले के हमीरवास थाना क्षेत्र खैरु बड़ी गांव के पास घात लगाकर व्यापारी की गाड़ी को टक्कर मार रुकवा कर लोहे की रोड से जानलेवा हमला करने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों विजेन्द्र उर्फ पिंकु मेघवाल पुत्र ओमप्रकाश (34) निवासी बहल जिला भिवानी हरियाणा, तुषार उर्फ लाला जाट पुत्र योगीराज (21) व गौरव उर्फ खटर नायक पुत्र राधेश्याम (21) निवासी बिशनपुरा थाना पिलानी जिला झुंझुनू को गिरफ्तार किया है।
एसपी जय यादव ने बताया है कि खैरू बडी निवासी रणधीर सिंह जाट ने 14 अक्टूबर को रिपोर्ट दी थी कि उनकी हरियाणा के थाना बहल क्षेत्र में मिर्च मसाले दुकान है। आज सुबह करीब 8:45 बजे वह अपनी जीप से दुकान जा रहा था। गाड़ी में उसके साथ भाई-भाई अमीर सिंह व चचेरा भाई नरेश, कर्मचारी मनीराम व गांव का धर्मपाल जांगिड़ भी थे।
गांव से निकलकर जैसे ही शिव मंदिर के पास चौराहे पर पहुँचे तो वहां पर पहले से एक बिना नंबरी व काले शीशे की पिकअप खड़ी थी। गाड़ी में घात लगाकर कुछ युवक बैठे थ। जिन्होंने उनकी गाड़ी के सीधे टक्कर मारी। फिर उसमें से दो लड़के हाथों में लोहे कि रॉड लिए उतरे। एक रॉड पहले से नीचे खड़े लड़के को भी दी। पिकअप में बैठा ड्राईवर लगातार उनकी गाड़ी को टक्कर मारता रहा। तीनों लड़के रॉड से ताबड़तोड़ जानलेवा हमला कर भाग गये। रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान हैड कांस्टेबल विक्रम सिंह को सुपुर्द किया गया।
अज्ञात मुल्जिमों द्वारा मारपीट करने की इस घटना को गम्भीरता से लेकर आरोपियों की पहचान एवं गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोरी लाल व सीओ निश्चय प्रसाद एम आईपीएस के सुपरविजन तथा एसएचओ मदन लाल विश्नोई के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया।
गठित टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ एवं मुखबिरों से आसूचना एकत्रित कर आरोपियों को नामजद किया गया। इसके बाद मुल्जिमों की तलाश के लिए सम्भावित स्थानों पर दबिश दी गई। आसूचना संकलन एवं तकनीकी सहायता से रविवार को घटना के आरोपियों विजेन्द्र उर्फ पिंकु मेघवाल, तुषार उर्फ लाला जाट एवं गौरव उर्फ खटर नायक को गिरफ्तार किया गया। मामले में गिरफ्तार मुल्जिमो से अन्य आरोपियों की भूमिका के बारें में अनुसंधान जारी है।
ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे