ख़बर – हिसार-चंडीगढ़ हाइवे के पैट्रोल पंप पर 5 युवकों ने कर्मचारियों से मारपीट कर हजारों रुपए लूटे- INA
हिसार। चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर कलायत के पास एक पैट्रोल पंप पर 5 युवकों द्वारा पैट्रोल पंप के सेल्जमैन व अन्य के साथ मारपीट कर हजारों रुपए लूटने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।
पैट्रोल पंप के सेल्जमैन अशोक कुमार द्वारा पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गत रात्रि वे जोरा, सचिन के साथ पंप पर रात की ड्युटी पर थे। रात्रि करीब 12 से 12.30 बजे के आसपास दो लडक़े बुलेट मोटरसाईकिल पर सवार होकर आए जिन्होंने न तो पैट्रोल डलवाया और पंप पर मौजूद व्यक्तियों की निगरानी करने लगे। तभी करीब 5 से 10 मिनट के बाद तीन लड़के एक ओर मोटरसाईकिल पर आए, सभी पांचों लड़के उनसे कहने लगे की आपके पास जितने पैसे हैं सभी निकालकर हमारे को दे दो।
जब उन्होंने पैसे देने से ईन्कार किया तो उन पांचों लड़कों ने केबिन में आकर उन्होंने डंडे, थपड़-मुक्कों से काफी चोटें मारी, और जान से मारने की धमकी देते हुए उसकी जेब से करीब 24000 रुपए कैश के साथ-साथ आधार कार्ड लूटकर फरार हो गए। इस दौरान केबिन का शीशा भी टूट गया। उन्होंने पुलिस प्रशासन से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
थाना प्रभारी जय भगवान ने बताया कि वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी पैट्रोल पंप के सेल्जमैन अशोक कुमार की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे