ख़बर – होटल-ढाबों पर खड़ी बसों से कीमती सामान चुराने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का खुलासा, सरगना समेत दो गिरफ्तार- INA
प्रतापगढ़। जिले की छोटी सादड़ी थाना पुलिस ने होटल-ढाबा पर खड़े यात्री वाहनों से कीमती सामान चुराने वाले अंतर राज्यीय गिरोह का खुलासा कर गैंग के सरगना अब्दुल रहमान उर्फ पावली पुत्र अब्दुल गफ्फार (22) निवासी खेरवा जागीर थाना मनावर हाल धर्मपुरी जिला धार मध्य प्रदेश और उसके साथी विक्रम ठाकुर पुत्र किशन सिंह (42) निवासी थाना सिविल लाइंस जिला देवास मध्य प्रदेश को गिरफ्तार कर चुराए गए छोटे बड़े सोने के आभूषण के 45 नग बरामद किए हैं।
एसपी विनीत कुमार बंसल ने बताया कि 26 अक्टूबर को सदर बाजार निवासी सर्राफा व्यापारी पंकज सोनी ने थाना छोटी सादड़ी पर रिपोर्ट दी कि कल उसने सोने के छोटे-बड़े आभूषण कुल 45 डिब्बियों में पैक कर बैग में रख बेचने जयपुर जाने के लिए बस स्टैंड से लबाना ट्रेवल्स की बस ली। रात करीब 11:00 बस छोटी सादड़ी स्थित कृष्णा होटल पर रुकी तो वह लघुशंका के लिए बस से उतरा। वापस आया तब उसके सोने के आभूषणों का बैग जगह पर नहीं था। होटल पर लगे सीसीटीवी फुटेज में दो सन्दिग्ध व्यक्ति बस में चढ़कर बैग ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए घटना के खुलासे एवं आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सीओ गोपाल लाल हिंडोनिया के सुपरविजन एवं एसएचओ तेजकरण सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। गठित टीम ने संबंधित सीसीटीवी फुटेज प्राप्त कर फुटेज में दिख रहे अज्ञात अभियुक्तों की फोटोग्राफ पहचान के लिए आसपास के पुलिस थानों और मध्य प्रदेश के पुलिस थानों में भेजे, मुखबिरों से भी पहचान के प्रयास किए गए।
पुलिस ने गोलगप्पे, दरी-कम्बल बेचे, कबाड़ भी खरीदाः
वारदात का यह तरीका मध्य प्रदेश के धार जिले में खेरवा जागीर गांव के कंजर मुसलमान जाति के लोगों द्वारा करने की जानकारी प्राप्त होने पर सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे अभियुक्त की फोटोग्राफ के आधार पर पहचान हेतु टीम को भेजा गया। पुलिस टीम ने गांव में अपनी पहचान छुपाते हुए गोलगप्पे और दरी-कंबल बेचे, गांव में कबाड़ी वाला बन भंगार का सामान खरीद मुख्य आरोपी अब्दुल रहमान उर्फ पावली की पहचान कर साइबर सेल के सहयोग से आरोपी को गिरफ्तार किया। उसके बाद उसके साथी विक्रम ठाकुर को गिरफ्तार कर दोनों के पास से चोरी गए गहने बरामद किए।
ज्यादा देर रुकने वाली बसों, होटल- ढाबों को करते है चिन्हितः
गिरफ्तार
आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि दोनों अभियुक्त ज्यादा देर रुकने वाली बसों एवं व्यस्त होटल-ढाबों को चिन्हित कर यात्रियों के बैग से कीमती सामान, नगदी एवं गहनों की चोरी करने के आदि है। इन्होंने पूछताछ में बीकानेर, सिरोही, पाली, केरल, मुंबई आदि जगहों पर चोरी करना एवं आंध्र प्रदेश के निलूर के एक ढाबे पर खड़ी बस से आभूषणों की चोरी करना स्वीकार किया है। पुलिस की टीम गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है, जिसमे और भी वारदाते खुलने की संभावना है।
ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे