ख़बर – पार्सल की आड में ट्रैवल्स बसों से हो रही है पंजाब, हरियाणा और दिल्ली तक नशे की तस्करी- INA
उदयपुर। जिले की प्रताप नगर पुलिस ने अंतर्राज्यीय तस्कर गिरोह के खिलाफ बडी कार्रवाई कर गैंग के सरगना सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर करीब 1 करोड़ 50 लाख रुपए कीमत का कुल 16 क्विंटल 42 किलो अवैध अफीम डोडा चूरा व एक ऑटो जप्त किया है।
एसपी योगेश गोयल ने बताया कि पुलिस ने अन्तर्राज्यीय तस्कर विनोद धाकड़ पुत्र सुरेश (35) व पप्पु सिंह पुत्र बाघ सिंह (35) निवासी बडीसादडी जिला चितौडगढ एवं उदयनाथ पुत्र नाथु नाथ (26) निवासी साटोला थाना जलोदा प्रतापगढ को गिरफ्तार किया है। पार्सल की आड में आरोपी ट्रैवल्स बसों के जरिए राजस्थान व एमपी के आस पास के क्षेत्र से पंजाब, हरियाणा व दिल्ली तक नशे की तस्करी किया करते हैं।
एसपी गोयल के निर्देशानुसार जिले में अवैध मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले तस्करों की धरपकड के लिए चलाये जा रहे अभियान में एएसपी उमेश औझा व सीओ छगन राजपुरोहित के सुपरविजन में एसएचओ भरत योगी मय टीम द्वारा अलख नयन हॉस्पिटल के सामने एक दुकान में रखे अफीम डोडा चूरा को पार्सल के रूप में पैक करते हुए मुख्य आरोपी विनोद धाकड व उसके दोनों साथियो को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में अफीम डोडा चूरा मौके पर खड़ा ऑटो जप्त किया गया।
एसपी गोयल ने बताया कि गिरफ्तार मुख्य आरोपी विनोद धाकड अपने साथी पप्पु सिंह व उदयनाथ के साथ मिल निम्बाहेडा, बडी सादडी, चितोडगढ की तरफ से भारी मात्रा में अवैध अफीम डोडा चूरा उदयपुर में अपने गोदाम पर लाते है। जहां उन्हें कार्टून में पैक कर पुलिस निगरानी से बचाने के लिये नया तरीका अपना मादक पदार्थ को मुर्गी दाना बता पार्सल के रूप में उदयपुर से ट्रैवल्स बसों में रख पंजाब, हरियाणा व दिल्ली की तरफ तस्करी करते है।
आरोपी विनोद धाकड व उदयनाथ के विरूद्ध पूर्व में एनडीपीएस व आर्म्स एक्ट के विभिन्न थानो में प्रकरण पंजीबद्ध है। आरोपी विनोद धाकड थाना बडी सादडी, चितोडगढ के प्रकरण में वांटेड चल रहा है।
ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे