ख़बर – चैन स्नैचिंग की आधा दर्जन वारदातों का खुलासा, गिरोह का मुख्य सरगना ईनामी अभियुक्त गिरफ्तार- INA


कोटा। कोटा शहर की विज्ञान नगर थाना पुलिस ने पिछले दिनों शहर में हो रही चैन स्नेचिंग की वारदातों का खुलासा कर झालावाड़ के मनोहरथाना क्षेत्र से चैन स्नेचिंग गिरोह के सरगना आशीष गुप्ता उर्फ लालू उर्फ पताशा को डिटेन कर बापर्दा गिरफ्तार किया है। प्रारंभिक पूछताछ में करीब आधा दर्जन वारदातों का खुलासा हुआ है।




एसपी डा. अमृता दुहन ने बताया कि 04 नवम्बर को परिवादी धर्मबन्धु आर्य ने रिपोर्ट दी थी कि आज सुबह करीब 8.45 बजे मेरी माँ अयोध्या देवी (75)-राशन का गेहूँ लेने विज्ञान नगर चौराहा गई थी। वापस लौटते समय एक मोटर साईकिल पर दो अज्ञात व्यक्ति आये। पीछे बैठे व्यक्ति के धक्का देने पर उसकी माँ मोटरसाइकिल से नीचे गिर गई। इस समय बदमाश गले में पहनी चैन छीन कर फरार हो गए।

मुल्जिमों की तलाश के लिए एएसपी दिलीप सैनी व सीओ लोकेन्द्र पालीवाल के निर्देशन व एसएचओ पुष्पेन्द्र के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा घटना स्थल के आस पास एवं कोटा शहर में हुई अन्य चैन स्नैचिंग की वारदात स्थल व झालावाड़ में करीब एक हजार सीसीटीवी कैमेरों के फुटेज का बारीकी से विश्लेषण किया।

सीसीटीवी फुटेज व तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर चैन स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देने वाले मुख्य अभियुक्त के रूप में आशीष गुप्ता उर्फ लालू उर्फ पताशा की पहचान हुई। जिसे मनोहरथाना जिला झालावाड़ से दस्तायब कर बापर्दा गिरफ्तार किया गया। जिसने दौराने अनुसंधान कोटा शहर में हुई अन्य चैन स्नैचिंग की वारदातों में शामिल होना स्वीकार किया है।

गिरफ्तार आरोपी आशीष गुप्ता उर्फ लालू उर्फ पताशा स्वयं की पहचान छुपाकर मनोहरथाना में रह रहा था। चैन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने के लिये आरोपी और उसका साथी कैलाश मनोहरथाना से बाईक से ग्रामीण रास्तों में होकर कोटा शहर पहुंचता और चैन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देकर वापस अपने ठिकाने मनोहरथाना पहुंच जाता था। मारुति से अन्य वारदात व साथियों के संबंध में पूछताछ की जा रही है। आरोपी और इसके साथियों द्वारा अन्य जिलों व समीप के राज्यों में चैन स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम दिये जाने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। आरोपी की गिरफ्तारी में कांस्टेबल पुष्पेंद्र सिंह की विशेष भूमिका रही है।

ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे




Source link

Back to top button